Sariya Cement Price: अब घर बनाने का सपना नहीं रहेगा आसान, सरिया और सीमेंट की कीमतों में बड़ा इजाफा
नई दिल्ली :- सरिया और सीमेंट की कीमत में हुई बड़ी उतार-चढ़ाव जिससे एक आम किसान नागरिक भी परेशान है किसान अपने परिवार के लिए दो रूम का पक्का मकान नहीं बन पा रहा है इतनी महंगाई होने के कारण वह कठिन परिश्रम करके अपने परिवार के लिए खान-पान तक का ही व्यवस्था कर पता है जिससे कई सालों में कुछ पैसे इकट्ठे करकेअपने परिवार के लिए पक्का मकान बनाने की सोचता है लेकिन भारी मोटे रकम में खर्च होने वाले सरिया और सीमेंट यही दोनों वस्तुएं हैं जो काफी महंगा साबित हुई है जबलपुर जिला में वहां के कई दुकानों में सरिया और सीमेंट की कीमतों में हुआ है बदलाव के कारण सरिया और सीमेंट(cement) हो गया है सस्ता,
मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के जबलपुर जिला में अगर आप भी अपने सपनों का आशियाना घर(dream house home) तैयार करना चाहते हैं तो आपके लिए यह बहुत बड़ा मौका व अवसर है सपनों का आशियाना घर तैयार करने का, गरीबों परिवारों में भी खुशी की लहर दिखाई दे रही है क्योंकि सरिया और सीमेंट सस्ता होने से एक गरीब परिवार भी अपने परिवार के लिए पक्का मकान बनाने में हुआ सक्षम, क्योंकि सरिया और सीमेंट गरीब परिवार भी अपने बजट के अनुसार सरिया और सीमेंट खरीद रहे हैं ताकि अपने परिवार के लिए अपने सपनों का घर बना सके, सीमेंट सस्ता होने से वहां की बड़े-बड़े कंपनियां भी इस मौके का बेहद लाभ उठा रही हैं जिससे उनको काफी लाभ मिल रहा है सरिया और सीमेंट की कीमत पर सरकार को भारी मात्रा में टैक्स मिलता है जिससे सरकार भी सरिया और सीमेंट की कीमतों में बदलाव नहीं करती है
जबलपुर में सरिया और सीमेंट की कीमत
जबलपुर में सरिया की कीमत
सरिया | टुडे प्राइस |
12 mm | ₹51300 प्रति टन |
जबलपुर में सीमेंट की कीमत
सीमेंट | टुडे प्राइस |
jk सुपर सीमेंट | ₹340 पर बोरी |
acc सीमेंट | ₹370 पर बोरी |
विरला सीमेंट | ₹390 पर बोरी |