Sariya Price Fall: अभी नहीं तो फिर कभी साकार नहीं होगा अपने घर का सपना, लगातार गिर रहे सरिया और सीमेंट के दाम
नई दिल्ली :- यदि आप भी अपने सपनों का घर बनवाना चाहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दे कि वैसे तो आज के दौर में हाउस कंस्ट्रक्शन करवाना सबसे महंगा और खर्चीला काम है. मौजूदा समय में बिल्डिंग मैटेरियल्स की कीमतों (Sariya Price Fall) में कमी देखने को मिल रही है यानी कि आप भी घर बनवाने की सोच रहे हैं, तो मौजूदा समय आपके लिए काफी अच्छा है. यदि आप इस समय घर बनवाते हैं, तो घर बनवाने में लगने वाली लागत भी कम आएगी.
सरिया की कीमतों में आई काफी कमी
आपने देखा होगा कि आमतौर पर बिल्डिंग मैटेरियल्स जैसे ईट, सीमेंट और सरिया की कीमतें कम होने का इंतजार सभी लोग करते हैं. जिससे उनकी जेब पर भी कम असर पड़े. हाउस कंस्ट्रक्शन में सरिया का काफी अहम रोल होता है और इस (Sariya Price Fall) पर एक भारी-भरकम रकम भी खर्च की जाती है, मौजूदा समय में इसकी कीमतों में गिरावट भी दर्ज की जा रही है. महज 1 हफ्ते के अंदर ही कानपुर से लेकर दिल्ली और मुंबई से लेकर गोवा तक इसकी कीमतों में कमी दर्ज की गई है.
घर बनवाने के लिए जरूरी होते है ये मैटेरियल
बारिश का यह महीना घर बनवाने वाले लोगों के लिए काफी राहत लेकर आया है. घर बनवाने में वैसे तो सरिया के साथ-साथ सीमेंट, ईट और अन्य मेटेरियल की भी जरूरत होती है. सबसे अहम रोल सरिया का होता है. इस पर एक बड़ा Amount खर्च किया जाता है. पिछले साल इसकी कीमतों में काफी तेजी देखने को मिली थी. साल 2022 की तुलना में इस साल अब इसकी कीमतों में काफी कमी दर्ज की गई है. सरिया की तरह ही सीमेंट का भी घर बनवाने में काफी अहम रोल होता है.
एक बोरी सीमेंट की कीमत
Cement और सरिया दोनों की मदद से आप घर की मजबूत नींव रखते हैं. पिछले साल अगस्त से नवंबर महीने में सीमेंट की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिला था. इस साल की शुरुआत से ही सीमेंट की कीमतें काफी स्थिर बनी हुई है,अर्थात् उनमे कोई भी बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. मौजूदा समय में देश के अलग-अलग ब्रांड के सीमेंट की एक बोरी की कीमत 270 से लेकर 440 रूपये तक है.