Sariya Price Reduce: घर बनवाने वालो के लिए आई बड़ी खुशखबरी, बाजार में औंधे मुंह गिरा सरिये का दाम
नई दिल्ली, Sariya Price :- हर कोई चाहता है कि उसके पास अपना घर हो. आज की इस आसमान छूती महंगाई में घर बनाना कोई छोटी बात नहीं है. हर किसी को घर बनाने के लिए भी बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. प्लॉट खरीदने से लेकर घर बनाने में लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं. घर निर्माण में चाहने वाले Material के दाम हमेशा आसमान में चढ़े रहते हैं. अगर आप भी अपना घर बनाने के बारे में सोच रहे हैं या आपके घर का निर्माण कार्य चला हुआ है और आप इसमें लगने वाली वस्तुओं के दाम कम होने के इंतजार में है तो आपके लिए एक खुशखबरी है. आइए जानते हैं पूरी खबर.
कम हुए हैं Sariya Price
घर बनाने में सरिया एक मुख्य मैटेरियल होता है. आपको बता दें कि इसके Rates में भारी कमी हुई है. दिल्ली से लेकर गोवा तक Sariya Price कम हो गए है. देश के कई शहरों में बीते दो माह के दौरान सरिया के भाव औंधे मुंह गिरे हैं. सरिया के दाम कम होने की वजह मानसून को बताया जा रहा है. ऐसे में अभी सरिया खरीदना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इससे आपके घर खर्च का Budget थोड़ा घट सकता है. भारत के मुख्य शहरों में Sariya Price हर रोज बदलती है.
मानसून के बाद दोबारा चल सकते हैं भाव
आप ayronmart.com वेबसाइट पर जाकर सरिया की नई कीमतें जान सकते हैं. यहां पर आप अपने शहरों में सरिया के भाव का भी देख पाएंगे. आपको बता दें कि प्रति टन के हिसाब से सरिया के दाम में बढ़ोतरी की जाती है. साथ ही इस पर 18 प्रतिशत GST भी लगता है. April 2022 में इसके दाम आसमान छू रहे थे. उस दौरान बाजार में सरिया लगभग 78,800 रुपये प्रति टन मिल रहा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि मानसून के बाद एक बार फिर सरिया के दामों में वृद्धि देखने को मिल सकती है.