Sariya Price Today: सातवें आसमान से धड़ाम हुए सरिये के रेट, घर बनाने वाले तुरंत करे खरीद
नई दिल्ली, Sariya Price Today :- यदि आप भी इन दिनों अपना नया घर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दे कि निर्माण सामग्री जैसे ईट, सीमेंट आदि की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं कुछ सामग्रियों की कीमत स्थिर बनी हुई है. बता दे कि सस्ते लोह अयस्क और कोयल की उपलब्धता और बाजार में मांग ना होने की वजह से सरियो की कीमतों में भी काफी कमी दर्ज की गई है. बता दे कि सरिया की कीमत 2 साल पहले के स्तर के करीब पहुंच गई है.
निर्माण सामग्री की कीमतों में आई कमी
फैक्ट्री में 53000 प्रति टन और रिटेल में 56500 प्रति टन में सीरिया (Sariya Price Today) मिल रहा है. आपके पास भी घर बनाने का एक शानदार मौका है. मौजूदा समय में Cement की कीमत 285 से 300 रुपये प्रति बैग है, जो सरिया के साथ बिल्कुल स्थिर बनी हुई है. इसके विपरीत, रेत कीमत में तेजी दर्ज की जा रही है. 3 महीने पहले जहां रेट की कीमत 9500 रुपये प्रति हाईवा में बेची जाती थी, परंतु आज वह कीमत 12000 रुपये को भी पार कर गई है. क्षेत्रीय कारोबारी का कहना है कि रेत की कीमतों में अभी किसी प्रकार की गिरावट दर्ज की जाने की संभावना नहीं है, आने वाले Time में कीमते और भी बढ़ सकती है. ईट की कीमत स्थिर है.घर बनाने का आपके पास शानदार मौका है.