Sariya Price Today: घर बनाने वालो के लिए आई बड़ी खुशखबरी, औंधे मुँह गिरे सरिये के रेट
नई दिल्ली, Sariya Price Today :- हर कोई चाहता है कि उसका अपना घर हो. घर निर्माण के लिए आपको कई चीजों की जरूरत होती है. घर बनाने में सरिया का भी महत्वपूर्ण रोल होता है. आपके घर की नींव मजबूत रहे इसके लिए सरिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ऐसे में घर बनाना कोई छोटा-मोटा काम नहीं है. इसके लिए आपको काफी सारे पैसे पर खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे में आप सब इंतजार करते हैं कि घर बनाने में काम आने वाले सामग्रियों की कीमतें थोड़ी कम हो तो आप अपने घर का निर्माण शुरू करें.
सरिया के दाम में हुई गिरावट
ऐसे में अगर आप भी अपना घर बनाना शुरू कर रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. इस खबर को सुनकर आपके चेहरे पर मुस्कान आने वाली है. आपको बता दें की सरिया के भाव में कमी देखने को मिल रही है. फरवरी 2024 की अपेक्षा March की शुरुआत में निर्माण सामग्री की कीमत में काफी बढ़ोतरी हुई, जिसमें सरिया की कीमतें भी बढ़ गई थी. पर एक हफ्ते के अंदर ही निर्माण में सबसे मुख्य भूमिका निभाने वाले सरिया की कीमतें कम हो गई है.
साल के शुरू होने से ही कम हो रही थी कीमत
कानपुर से लेकर मुंबई तक सरिया के दाम गिर गए हैं. इस साल के शुरू होने से ही सरिया की कीमतों में कमी देखने को मिल रही थी. मार्च महीने की शुरुआत से कीमतें एक बार फिर बढ़ने लगी थी. पर 21 मार्च से 26 मार्च के बीच कई शहरों में लोहे की छड़ें सस्ती हो गई है. ऐसे में घर निर्माण का यह अच्छा मौका है.