Sarso Mandi Bhav: हरियाणा के किसानों की बल्ले- बल्ले, फिर से शुरू होगी सरसों की सरकारी खरीद
खेती बाड़ी :- सरसों के उत्पादकों के लिए एक राहत से भरी खबर आई है. खबर मिली है अब दो दिन यानी 11 और12 मई को सरसों की सरकारी खरीदी हो सकती है. वैसे तो जानकारी मिली है कि यह खरीदी कुछ ही जिलों की मंडियों में होगी. जिनमे से जिला भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, नूंह और रेवाड़ी इत्यादि मंडियों में होगी. इसकी वजह ये है कि इन सब जिलों में ही सरसों की फसल की सबसे अधिक बिजाई होती है.
कितने टन की हुई सरसों की खरीदी
हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन संघ लिमिटेड ( हैफेड) ने इनसे जुड़े जिलों के प्रबंधकों को लिखित आदेश जारी कर दिए हैं. ध्यान देने की बात ये है कि अबकी बार सुनने में आया है कि हरियाणा राज्य में 18 लाख 16 हजार एकड़ में सरसों की फसल की बिजाई की गई थी. जिसमे से अब तक राज्य भर में मंडियों में 4 लाख 43 हजार 650 टन फसल मंडियों में पहुंची बताई और जो सरसों की खरीद हुई है वो 3 लाख 95 हजार टन की हुई है. मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा सरकार ने सरसों की खरीद बंद कर दी थी और तब इसका किसानों ने और भारतीय किसान यूनियन ने भी विरोध किया बताया.