शनि उदय होकर करने जा रहे है बेड़ा गर्क, इन लोगों के उल्टे दिन होंगे शुरू
नई दिल्ली :- शनि का मीन में गोचर और फिर उदित होना सभी 12 राशियों पर बड़ा असर डालेगा. इसमें कुछ राशियों के लिए शनि की स्थिति में ये बदलाव अशुभ साबित हो सकता है. वहीं मेष राशि पर तो शनि की साढ़ेसाती शुरू होगी, जो जीवन में भारी उतार-चढ़ाव लाएगी. जानिए 31 मार्च 2025 से किन लोगों की जिंदगी में शनि खलबली मचाने आ रहे हैं.
मेष राशि
शनि का मीन में गोचर मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू करेगा. साथ ही शनि का उदय भी मेष राशि वालों को मुश्किलें देगा. रिश्ते बिगड़ेंगे. पिता या पिता की उम्र के व्यक्ति से विवाद हो सकता है. नौकरी में बदलाव हो सकता है. यात्रा पर जाना होगा. तनाव बढ़ेगा.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों पर शनि गोचर होते ही ढैय्या शुरू हो जाएगी. साथ ही शनि का उदय भी इनके लिए ठीक नहीं है. लव लाइफ में समस्या होगी. पार्टनर से मनमुटाव हो सकता है. छात्र लापरवाही ना करें, वरना असफलता का सामना करना पड़ सकता है.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए भी शनि का उदय ठीक नहीं कहा जा सकता है. इन लोगों को निजी जीवन में तनाव का सामना करना पड़ सकता है. लव लाइफ, मैरिड लाइफ में समस्या हो सकती है. पार्टनर से नहीं बनेगी. बल्कि कुछ मामलों में तो रिश्ता टूटने की नौबत आ सकती है. सेहत बिगड़ सकती है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले ये समय समझदारी से निकालें, वरना कोई रिश्ता टूट सकता है. बिना सोचे-समझे किया निवेश नुकसान देगा. पैसा डूब सकता है. मेहनत के मुताबिक फल नहीं मिलेगा. फैमिली में कोई समस्या हो सकती है.