इस स्कीम से में हर महीने करे ₹5,000 की बचत, इतने दिनों बाद बन जाएगा 16.2 लाख का फंड
नई दिल्ली :- आजकल हर किसी को अपने रिटायरमेंट के बाद की चिंता होती है। नौकरी हो या न हो, कमाई कितनी भी हो – अगर आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा बचा सकते हैं, तो Post Office की PPF योजना आपके लिए काफी काम की हो सकती है। अब बात करते हैं कि ये स्कीम है क्या, इसमें पैसा कैसे लगाना होता है, ब्याज कितना मिलता है और 15 साल बाद आपको क्या फायदा होगा।
पहले ये जान लो – PPF स्कीम में आप क्या कर सकते हो?
मान लो आपके पास कोई बड़ी नौकरी नहीं है, या आप फ्रीलांसर हो, या घर से कुछ छोटा-मोटा काम करते हो – तब भी आप इस स्कीम में शामिल हो सकते हो।
PPF स्कीम की खास बातें –
- हर महीने सिर्फ ₹500 से भी शुरुआत कर सकते हो
- साल भर में ₹1.5 लाख तक निवेश कर सकते हो
- सरकार की स्कीम है, मतलब रिस्क ना के बराबर
- हर साल मिलता है कंपाउंड ब्याज – यानी ब्याज पर भी ब्याज
- टैक्स का फायदा भी मिलता है – धारा 80C के तहत
मान लो हर महीने ₹5000 जमा करते हो, तो क्या मिलेगा?
चलिए अब एक सिंपल गणित समझते हैं। मान लो आप हर महीने ₹5000 इस स्कीम में डालते हो। तो एक साल में आपने ₹60,000 जमा कर दिए।
अब नीचे की टेबल देखो – इसमें बताया है कि 15 साल में कितना पैसा बन जाएगा:
PPF Scheme निवेश और रिटर्न का एक आसान हिसाब:
महीने का निवेश | सालाना निवेश | 15 साल में कुल निवेश | ब्याज (7.1%) | 15 साल बाद कुल रकम |
---|---|---|---|---|
₹5000 | ₹60,000 | ₹9,00,000 | ₹7,27,284 | ₹16,27,284 |
अब देखो – ₹9 लाख डालने पर आपको कुल ₹16.27 लाख मिलते हैं। यानी ₹7.27 लाख सिर्फ ब्याज के रूप में। और ये सब टैक्स-फ्री भी है।
कौन खोल सकता है PPF अकाउंट?
अब ये सवाल आता है कि क्या हर कोई इस स्कीम में पैसा लगा सकता है? जवाब है – हां।
- कोई भी भारतीय नागरिक, जिसकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा है, अकाउंट खोल सकता है।
- बच्चों के नाम से भी खाता खुलवाया जा सकता है, लेकिन पैरेंट्स को ऑपरेट करना होता है।
- सिर्फ भारतीयों के लिए है – एनआरआई इस स्कीम में पैसा नहीं लगा सकते।
ये ब्याज हर साल कैसे जुड़ता है?
हर साल सरकार PPF Scheme का ब्याज रेट तय करती है। अभी के समय में ये 7.1% है। ये ब्याज साल के आखिर में आपके खाते में जुड़ता है और कंपाउंड होता है। मतलब – आपने जो पैसा जमा किया है, उस पर ब्याज मिलता है और अगले साल फिर उस ब्याज पर भी ब्याज मिलता है। इसे ही कंपाउंडिंग कहते हैं, और यही इस स्कीम की असली ताकत है।
क्या ये स्कीम आपके काम की है?
बिल्कुल! अगर आप चाहते हो कि आपका फ्यूचर थोड़ा सेफ हो, खासकर जब कोई पेंशन या नौकरी की गारंटी ना हो, तो PPF स्कीम एक बेस्ट ऑप्शन है। छोटा-छोटा निवेश करके आप धीरे-धीरे एक बड़ी रकम बना सकते हो। ऊपर से सरकार की गारंटी, टैक्स का फायदा और लंबी अवधि का प्लान – सब कुछ एक पैकेज में मिलता है।