Saving Account: इस बैंक में सेविंग अकाउंट रखने वालो की हुई बल्ले- बल्ले, अब जमा पर मिलेगा तगड़ा ब्याज
नई दिल्ली :- प्राइवेट सेक्टर में काम कर रही यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने Saving Account खोलने वालों को एक अच्छी सुविधा प्रदान की है. बैंक काफी सारे ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ब्याज दरों कों बढ़ा रहे है मगर यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एक Extra Slab ही शामिल कर दिया है. यह एक प्रकार से सेविंग खाते की ब्याज दर को बढ़ाने जैसा ही है. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 7.50 फीसदी का ब्याज लेने के लिए एक स्लैब को शामिल कर दिया है.
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बढ़ाई Interest Rate
पर इसकी एक शर्त भी है कि जिसके तहत आपको इसमें कम से कम 20 लाख रुपये तक और ज्यादा से ज्यादा 5 करोड़ रुपये जमा करने होंगे. वहीं अगर आप 5 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच में सेविंग खाते में पैसा जमा रखते हैें तो आपको उस पर 7.25 फीसदी की दर से Interest मिलेगा. यूनिटी बैंक की तरफ से 1 लाख रुपये तक के Deposit पर 6 फीसदी का ब्य़ाज मिल रहा है. वहीं 1 लाख से 5 लाख रुपये तक के Deposit पर 7 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है.
मिलता है इतना ब्याज
जो NHI अपने खाते में 5 करोड़ रुपये से अधिक का पैसा रखते हैं उनको Bank की तरफ से 7.75 फीसदी का सालाना ब्याज दिया जाता है. वहीं बैंक की ओर से एफडी पर 4.50 फीसदी से लेकर 9 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. ये ब्याज 7 दिनों से लेकर 10 सालों तक की FD पर मिल रहा है. वहीं बुजुर्गों को बैंक की ओर से 9.25 फीसदी तक का ब्याज Offer किया जा रहा है. आम लोगों को सबसे ज्यादा 1001 दिन की एफडी पर 9 फीसदी तक का ब्याज Offer किया जा रहा है.
अन्य अवधियों पर मिलने वाला Interest
अगर अन्य अवधियों की बात करें तो 7 दिनों से 14 दिनों की एफडी पर 4.50 फीसदी ब्याज, 15 से 45 दिन पर 4.75 फीसदी और 46 से 60 दिन की एफडी पर 5.25 फीसदी का ब्याज, इसके बाद 61 से 90 दिन की एफडी पर 5.50 फीसदी का ब्याज, 91 से 164 दिन की एफडी पर 5.75 फीसदी और 165 दिन से 6 महीने में 5.75 फीसदी का ब्याज मिलता है. अगर आप 6 महीने से 201 दिन तक एफडी कराते हैं तो आपको 8.75 फीसदी का ब्याज, 501 दिन की एफडी पर 8.75 फीसदी का ब्याज, 202 दिन से 364 दिन तक की एफडी पर 6.75 फीसदी का ब्याज मिलता है. इसके बाद 1 साल वाली FD पर 7.35 फीसदी का ब्याज दिया जाता है.