Sawan 2023: इस बार 59 दिन का सावन, आठ सोमवार भक्त रख सकेंगे व्रत, बनेगा ये दुर्लभ संयोग
ज्योतिष डेस्क :- हिंदू धर्म में देवी देवताओं की बहुत मान्यता है. देवी देवताओं की पूजा आराधना करके भक्त अपनी मनोकामना के लिए अर्जी लगाते हैं और उन्हें पूरा विश्वास होता है कि भगवान उनकी जरूर सुनेंगे. इसी के चलते कुछ दिनों में सावन का पावन महीना आने वाला है. सावन का महीना भोलेनाथ का महीना होता है. इस महीने शिवजी की विशेष पूजा होती है. कहा जाता है कि पूरे विधि-विधान से सावन मास में महादेव की पूजा करना बेहद शुभ फलदाई होता है.
कुल 59 दिन का होगा सावन महीना
हर साल सावन महीना आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि के अगले दिन से शुरू होता है. इस बार 4 July 2023 से सावन महीने की शुरुआत होगी और यह 31 अगस्त 2023 तक चलेगा. इस बार भक्तों को कुल 59 दिन का समय मिलेगा जिसमें वह महादेव की पूजा आराधना कर सकते हैं. कहते हैं कि कई कई सालों में इस प्रकार का संयोग बनता है जब दो Sawan होते हैं. ऐसा मलमास या पुरुषोत्तम मास के कारण है ज़ब सावन दो महीने का होने जा रहा हैं.
महादेव को सावन का महीना अतिप्रिय
वैदिक पंचांग की गणना सौर मास और चंद्र मास के आधार पर होती है. चंद्रमास 354 दिनों का माना जाता है. वहीं, सौर मास 365 दिनों का होता है. दोनों में 11 दिनों का फर्क होता है. तीसरे साल यह अंतर 33 दिनों का हो जाता है जिस कारण 1 महीना ज्यादा आता है. ऐसे में अबकी बार सावन 2 महीने का होने वाला है. सावन का महीना महादेव को अतिप्रिय है इसीलिए सावन में शिवलिंग पर दूध चढ़ाना और शिवजी को बेलपत्र अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है.
जैसा कि हमने आपको बताया सावन महीने में इस बार 59 दिन होने वाले हैं तो महीने में आने वाले सोमवार भी 4 नहीं बल्कि 8 होंगे. इस महीने एकादशी के भी 4 व्रत आएंगे. सावन का पहला Monday 10 जुलाई को होने वाला है जबकि आठवां सोमवार 28 August को होगा.
इन तारीखों को होंगे सावन के सोमवार
- पहला सोमवार – 10 जुलाई
- दूसरा सोमवार -17 जुलाई
- तीसरा सोमवार – 24 जुलाई
- चौथा सोमवार – 31 जुलाई
- पांचवा सोमवार – 07 अगस्त
- छठा सोमवार – 14 अगस्त
- सातवां सोमवार – 21 अगस्त
- आठवां सोमवार – 28 अगस्त
इन तारीखों को होगा एकादशी का व्रत
- पहली एकादशी का व्रत – 13 जुलाई (कामिका एकादशी)
- दूसरी एकादशी का व्रत – 27 जुलाई (पुत्रदा एकादशी)
- तीसरी एकादशी का व्रत – 29 जुलाई (पद्मिनी एकादशी)
- मलमास की अंतिम एकादशी का व्रत – 12 अगस्त (परमा एकादशी)
सावन के इन दिनों में होंगे मंगला गौरी व्रत
- पहला मंगला गौरी व्रत – 4 जुलाई
- दूसरा मंगला गौरी व्रत – 11 जुलाई
- तीसरा मंगला गौरी व्रत – 18 जुलाई
- चौथा मंगला गौरी व्रत – 25 जुलाई
- पांचवां मंगला गौरी व्रत – 1 अगस्त
- छठा मंगला गौरी व्रत – 8 अगस्त
- सातवां मंगला गौरी व्रत – 15 अगस्त
- आठवां मंगला गौरी व्रत – 22 अगस्त
- नौवा मंगला गौरी व्रत – 29 अगस्त