Sawan Somvar 2023: इस दिन पड़ेगा सावन के पहले सोमवार का व्रत, जानें कैसे करे पूजा जिससे बरसेगी शिव कृपा
ज्योतिष, Sawan Somvar 2023 :- सनातन परंपरा में सावन के महीने को काफी पवित्र माना जाता है. भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए यह महीना किसी भी पर्व से कम नहीं होता. अबकी बार तो सावन के महीने को लेकर भक्त काफी खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि अबकी बार सावन का महीना 1 महीने का ना होकर पूरे 59 दिनों का होने वाला है. सावन के महीने में देवों के देव महादेव की पूजा करने का विशेष महत्व है. इस दौरान यदि कोई भक्त सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करता है, तो उसकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है.
10 जुलाई को है सावन का पहला सोमवार
बता दें कि अबकी बार सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. सावन के इस पावन महीने में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन की जाने वाली पूजा का काफी महत्व है. सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार सावन के सोमवार पर शिवलिंग पर जल अर्पित करना अत्यंत ही पुण्यदायी होता है. सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होगा जो कि 31 अगस्त तक चलेगा.
अधिकमास की वजह से बढ़ जाता है सावन का महत्व
अबकी बार भगवान भोलेनाथ के भक्तों को उनको प्रसन्न करने के लिए पूरे 59 दिन मिलेंगे. वैसे तो सावन के महीने मे चार या पांच सोमवार होते हैं, परंतु अबकी बार 8 सोमवार होंगे. 18 जुलाई से 16 अगस्त तक सावन अधिवास रहेगा. सावन का आखिरी सोमवार 28 अगस्त को रहेगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अबकी बार सावन और अधिकमास का एक साथ आना अत्यंत शुभ माना जा रहा है. मान्यता है कि अधिकमास और सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ के साथ-साथ भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने का भी विशेष महत्व है.
इस प्रकार करें भगवान भोलेनाथ की पूजा
- सावन के पहले सोमवार के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करके व्रत का संकल्प ले.
- सावन के पहले सोमवार पर पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 5:00 बजे शुरू होगा.
- भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र, शमी पत्र, पुष्प आदि अर्पित करना काफी अच्छा माना जाता है.
- भगवान भोलेनाथ के भक्त जलाभिषेक के साथ-साथ भगवान का दूध से भी अभिषेक करवाते हैं.