SBI Account Opening: आज ही फ्री में खुलवाए SBI का जीरो बैलेंस अकाउंट, मिलेंगे लाखों रुपये के फायदे
फाइनेंस डेस्क :- यदि आप भी इन दिनों किसी बैंक में खाता खुलवाने की सोच रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. अगर आप हर महीने नौकरी कर रहे हैं और आपको अच्छी खासी सैलरी मिल रही है तो आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI में खाता खुलवा कर कई प्रकार की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. बता दे कि वैसे तो सभी बैंकों की तरफ से खाता खुलवाने पर अनेक प्रकार की सुझाव का लाभ दिया जाता है.
एसबीआई बैंक में ओपन करवा सकते है कई प्रकार के अकाउंट
एसबीआई भी इन सभी बैंक में से एक है, परंतु इस बैंक की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको कई खास सुविधाओं का लाभ भी मिल जाता है. सबसे पहले आपको इस Bank के Salary अकाउंट के बारे में जानकारी होनी चाहिए. बैंक की तरफ से कई प्रकार के सैलरी अकाउंट ओपन किए जाते हैं. सरकारी बैंक ने अलग-अलग तरह की नौकरी करने वाले लोगों के लिए कस्टमाइज सुविधाओं के साथ-साथ कई तरह के सैलरी Account का पैकेज भी तैयार कर रखा है. एसबीआई की Website पर भी इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. आपको सभी प्रकार के 9 सैलेरी अकाउंट ऑफर किए जा रहे हैं.
ये है एसबीआई के 9 सैलरी अकाउंट
- सेंट्रल गवर्नमेंट सैलरी पैकेज (CGSP)
- स्टेट गवर्नमेंट सैलरी पैकेज (SGSP)
- रेलवे सैलरी पैकेज (RSP)
- डिफेंस सैलरी पैकेज (DSP)
- सेंट्रल आर्ल्ड पुलिस सैलरी पैकेज (CAPSP)
- पुलिस सैलरी पैकेज (PSP)
- इंडियन कोस्ट गार्ड सैलरी पैकेज (ICGSP)
- कॉरपोरेट सैलरी पैकेज (CSP)
- स्टार्टअप सैलरी पैकेज (SUSP)
एसबीआई बैंक में खाता खुलवाने के फायदे
जैसा कि आपको पता है कि एसबीआई देश में सबसे बड़ा नेटवर्क वाला बैंक है, इसका मतलब है कि यदि आप इस बैंक में अकाउंट ओपन करवाते हैं तो पूरे देश में कहीं भी एसबीआई की सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे. इसके साथ ही आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है. आप बैलेंस नहीं होने पर 2 महीने की सैलरी के बराबर पैसे निकाल सकते हैं. SBI Bank की तरफ से आपको सैलरी अकाउंट के साथ-साथ डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड भी दिया जाता है. इसके अलावा, चेक से लेकर डिजिटल बैंकिंग के सारे फायदे ग्राहकों को मिलते हैं. यदि आपने भी एसबीआई बैंक में Salary Account ओपन करवा रखा है, तो आपको लॉकर सुविधा पर 25 परसेंट तक की छूट मिलती है.