SBI बैंक FD पर लेकर आया अपनी सबसे धांसू स्कीम, अब 7.10 फीसदी की दर से मिलेगा ब्याज
नई दिल्ली :- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) हमारे देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. SBI की तरफ से काफी सारी स्कीम चलाई जा रही है. Bank की इन Schemes के तहत ग्राहकों को शानदार Return मिल रहा है. Bank की एफडी स्कीम सबसे ज्यादा रिटर्न देती है. इस स्कीम का नाम अमृत कलश एफजी स्कीम है. यदि आप इस स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं तो इस Scheme में जरूर Invest कर सकते है.
पिछले साल शुरू हुई थी है स्कीम
यह स्कीम साल 2023 में शुरु हुई थी. इस स्पेशल स्कीम में FD में निवेश एक Limited समय के लिए होता है. बैंक ने इस Special एफडी स्कीम की शुरुआत घरेलू और NRI दोनों ग्राहकों के लिए की है. सरकार की इस स्कीम में 400 दिनों की Maximum Investment कम से कम 2 करोड़ रुपये तक कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश की रकम पर Interest तिमाही, मासिक, छमाही और सालाना आधार पर मिलता है.
इस प्रकार मिलता है Return
अमृत कलश स्कीम में साधारण लोगों के लिए और बुजुर्गो को 7.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. यदि आप SBI की अमृत कलश स्कीम में 1 लाख रुपये तक का Investment करते हैं तो Bank की तरफ से Fix की गई ब्याज दर जो 7.10 फीसदी है उसके अनुसार 1 लाख 7 हजार 806 रुपये का रिटर्न मिलता है. वहीं बुजुर्गों को एफडी पर 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है.