SBI बैंक लेकर आया सबसे शानदार ऑफर, अब बिना किसी प्रोसेसिंग फीस पर मिल रहा है 20 लाख तक का लोन
नई दिल्ली :- देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की तरफ से एक बड़ा Offer दिया जा रहा है. आपको बता दें कि Bank की तरफ से सैलरी क्लास लोगों को पर्सनल लोन का शानदार ऑफर दिया जा रहा है. बैंक की Website के अनुसार आप 31 जनवरी 2024 तक बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के पर्सनल लोन के लिए Apply कर सकते है.
इस पर्सनल लोन में मिलते है काफी सारे Benefits
ये पर्सनल लोन शादी या फिर छुट्टी, अचानक हुई इमरजेंसी या फिर Plan की गई खरीदारी में आपको काफ़ी फायदा देगा. आप बैंक से 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है. SBI के इस पर्सनल लोन में काफी सारी खूबियां मिलती हैं जो कि आपके भार को घटा देते है. Official Website के मुताबिक, काफी कम कागजातों पर आपका पर्सनल लोन भी Approve कर दिया जाएगा. इसकी सबसे बड़ी विशेषता ये है कि ब्याज हर रोज कम होते Balance पर लगेगा.
अप्लाई करने के लिए रखना होगा कुछ बातों का ध्यान
वहीं इस लोन के लिए आवेदन करने पर किसी भी प्रकार का कोई भी Hidden Charge यानि कि कोई खर्च नहीं आएगा. इसके साथ में दूसरे लोन का भी प्रावधान किया है. आपको Security और गारंटर की कोई चिंता नहीं है. SBI के मुताबिक, इस ऑफर के तहत आप कम से कम 24 हजार और Maximum 20 लाख रुपयेे तक का पर्सनल लोन भी ले सकते हैं. यहां पर आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपकी नौकरी कम से कम एक साल हो चुकी हो और आप 15 हजार रुपये तक कमाते हो.
आवेदन करने के लिए होनी चाहिए इतनी आयु
यहां पर आपको बता दें कि बैंक से ये पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक का सैलरी खाता होना बहुत आवश्यक है. यदि आपकी आयु 21 साल से 58 साल के बीच में है तो आप इस लोन के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे. वहीं बैंक का पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास ITR, 6 महीने की सैलरी स्लिप, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी कार्ड, रेसिडेंशियल प्रूफ होने चाहिए. पर्सनल लोन का Repayment करने के लिए आपको कम से कम 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 72 महीने का समय मिलेगा.