SBI बैंक 17 मार्च से करने जा रहा ये बड़ा बदलाव, करोड़ों ग्राहकों को खर्च करने होंगे ज्यादा रुपये
नई दिल्ली :- SBI बैंक एक जाना माना बैंक है. करोड़ों लोगों ने इस बैंक में अपना खाता खुलवा रखा है. देश के इस सबसे बड़े सरकारी बैंक में खाता खुलवाने वाले करोड़ों ग्राहकों को जल्द ही एक बड़ी खबर दी जाएगी. अगर आपका भी SBI बैंक में खाता चल रहा है तो आपको भी बड़ा झटका लगने वाला है. क्योंकि अब से आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
17 मार्च 2023 से बैंक नियमों में होगा बदलाव
आरबीआई बैंक ने कहा है कि वह 17 मार्च 2023 से Bank के नियमों में कुछ बदलाव करने जा रहा है, जिसका असर सीधा उसके ग्राहकों पर पड़ेगा. इस बैंक में करोड़ों ग्राहकों ने अपना खाता खुलवा रखा है. अगर आपका भी इस बैंक में अकाउंट है तो आपको भी बड़ा झटका लगने वाला है. आइए हम आपको बताते हैं कि अगले महीने से बैंक द्वारा क्या-क्या बदलाव किए जाने हैं.
बढ़ जाएगा यह शुल्क
एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने अपने ग्राहकों को यह जानकारी देते हुए कहा है कि एसबीआई का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को इस बदलाव से काफी असर पड़ेगा. Bank द्वारा कार्ड के शुल्क पर इजाफा कर दिया गया है. यह नया नियम 17 मार्च 2023 से बैंक द्वारा लागू किया जाएगा.
मेल द्वारा दी गई यह जानकारी
एसबीआई ने यह जानकारी मैसेज और Mail भेज कर दी है. SBI कार्ड्स ने बताया है कि क्रेडिट कार्ड यूज करने वाले ग्राहकों के लिए किराए का पेमेंट करने वाले व्यक्ति से अब ₹199 और साथ-साथ अन्य लागू करो का शुल्क भी लिया जाएगा.
संशोधित दरें होंगी लागू
आप सभी को बता दें कि एसबीआई कार्ड में नवंबर 2022 में भी अपने कार्ड के किराए में पेमेंट छूट को बढ़ा दिया था. दिसंबर में यह शुल्क बैंक द्वारा ₹99 और 18 फ़ीसदी GST ऐड कर दिया गया था. लेकिन उनसे सब ₹99 और लागू करो कि ब्याज दर अब ₹199 कर दिया गया है और साथ ही टैक्स वसूल किया जाएगा. बैंक ने अपने ग्राहकों को इस बारे में सूचना दी है कि यह नए नियम जल्द ही लागू किए जाएंगे.
पहले भी काफी बार कर चुका है बैंक बदलाव
एसबीआई कार्ड ने कहां है कि वह किराए के भुगतान में Processing Fee में भी बढ़ोतरी कर रहा है. एसबीआई कार्ड से किराए करने वाले ग्राहक को लेनदेन पर शुल्क में संशोधन किया जाएगा. आप सबको बता दें कि इससे पहले ICICI Bank, HDFC Bank और कोटक बैंक द्वारा भी शुल्क में इजाफा किया गया था. 15 फरवरी 2023 से कोटक बैंक ने लेन-देन राशि का 1 फ़ीसदी और जीएसटी चार्ज वसूल किया है. वही बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी लेनदेन पर एक फ़ीसदी शुल्क वसूला है. एचडीएफसी बैंक द्वारा भी Rewards Point में काफी बदलाव किए गए हैं. 20 अक्टूबर 2022 को आईसीआईसीआई बैंक ने भी काफी नियमों में बदलाव किए थे.