नई दिल्ली SBI Scheme :- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों के लिए समय- समय पर नई Policy लेकर आता रहा है. हाल ही में SBI ने कुछ खास Scheme पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 400 दिन की एफडी पर 7.1 फीसदी तक का लाभ दे रहा है. SBI कि इस योजना का लाभ केवल 31 March तक ले उठा सकते हैं. आइए SBI की इस नई स्कीम के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं.
किसी भी ब्रांच से ले सकते हैं लाभ
SBI द्वारा जारी स्कीम के अनुसार यदि आप 5 लाख रुपये Deposit करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पूरी होने के बाद इस राशि पर 40,088 रुपये का ब्याज जुड़कर कुल 5,40,088 रुपये मिलेंगे. यह एक तरह से Fixed इनकम है, किसी भी ब्रांच से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना का लाभ केवल निर्धारित समय अर्थात 31 मार्च तक ही मिलेगा. यदि आपकी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्द से जल्द योजना में निवेश करे.
ब्याज दरों में हुआ बेहतरीन इजाफा
SBI इस योजना के तहत 2 करोड़ रुपये से कम की राशि डिपॉजिट करने पर Bank ने 25 बेसिस Point का इजाफा किया है. इस योजना के अंतर्गत बैंक की पहली साल की मच्योरिटी वाली FD पर 6.75 फीसदी तक का लाभ मिलता है जबकि इस पर 0.05 फ़ीसदी इजाफा ओर कर दिया गया है जिस वजह से अब ग्राहकों को कुल मिलाकर 6.80 फीसदी तक का फायदा मिलेगा. इसके अलावा Bank की 2 साल वाली एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दर 6.75 फीसदी से बढ़ाकर 7 फ़ीसदी कर दी गई है.
31 मार्च तक कर सकते हैं योजना में निवेश
जानकारी के लिए बता दे कि Bank द्वारा जारी नई ब्याज दरें 15 फरवरी से लागू कर दी गई है. इसके अलावा SBI की 3 साल वाली FD की मैच्योरिटी की बात करें तो इस पर पहले बैंक 6.25 फीसदी ब्याज देता था, परंतु अब इन ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक का इजाफा किया गया है, इस तरह ग्राहकों को कुल मिलाकर 6.50 फीसदी तक का लाभ मिलेगा. इसके अलावा 5 साल की FD पर मैच्योरिटी के बाद 6.25 फीसदी की बजाए 6.50 फीसदी तक ब्याज दरें मिलेंगी. जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे 31 मार्च तक निवेश कर सकते हैं.