SBI News: अब SBI बैंक डबल करेगी आपका पैसा, ये तगड़ी स्कीम 5 लाख से बना देगी 10 लाख
नई दिल्ली :- यदि आप भी अपने पैसों को कम समय में डबल करना चाहते हैं तथा शेयर बाजार में निवेश करने का जोखिम भी नहीं लेना चाहते तो आज हम आपके लिए एक सरकारी बैंक की एफडी स्कीम लेकर आए हैं. इस स्कीम के अंदर आप अपने पैसे को डबल कर सकते हैं तथा इसके साथ – साथ इसमें लॉस (loss) का भी कोई जोखिम नहीं है.शेयर बाजार में निवेश करना काफी रिस्की रहता है. यदि आप भी लॉन्ग अवधि में फिक्स्ड इनकम के लिए निवेश का ऑप्शन तलाश रहे हैं तो बैंक एफडी एक बढ़िया ऑप्शन है. इसके लिए एसबीआई आपको बहुत बढ़िया स्कीम उपलब्ध करा रहा है. SBI अपने कस्टमरस (Customers) को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एचडी की सुविधा देता है
ऐसे होगा पैसा डबल
पैसा डबल करने के लिए आपको SBI बैंक में 10 साल की एफडी करानी है. इसके लिए आपको शुरुआत में 5 लाख रुपए जमा कराने है. इसके बाद आपको इसमें 6.5 की दर से सालाना ब्याज तथा मैच्योरिटी पर कुल 9,52,789 रुपए मिलेंगे. इसमें आपकी ब्याज से चार लाख 52 हजार 779 रुपए की कमाई हो जाएगी.जोकि आपकी रकम का लगभग दोगुना है.
सीनियर सिटीजंस के लिए विशेष
यदि इस स्कीम में सीनियर सिटीजंस के जमा पैसे की बात करें तो यहां पर यदि कोई सीनियर सेकेंडरी सिटीजन एसबीआई की 10 साल की मैच्योरिटी (Maturity) वाली स्कीम में 5,00,000 रुपये एक बार में जमा करता है तो एसबीआई उन सीनियर सिटीजन को मैच्योरिटी पर 10 लाख 175 रुपए देगा. लोगों के द्वारा बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट को सेफ माना जाता है. आप भी कम समय में अपना पैसा डबल करना चाहते हैं तथा बाजार का रिस्क भी नहीं लेना चाहते तो आपके लिए एसबीआई की यह स्कीम बेस्ट है.