Haryana Scheme: हरियाणा में लोगो के लिए वरदान बनी आयुष्मान भारत चिरायु योजना, सालाना आय 3 लाख रुपये वाले उठा सकते है योजना का लाभ
फतेहाबाद, Haryana Scheme :- केंद्र सरकार की तरफ से गरीब लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है, इसी दिशा में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी चलाई जा रही है. अब यह योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. जानकारी के लिए बता दे कि जिन भी परिवारों की सालाना आय 3 लाख रुपये है, वह भी आयुष्मान भारत चिरायु योजना के तहत बीमारियों में लाभ ले सकते हैं.
300000 सालाना आय वाले भी ले सकते हैं इस योजना का लाभ
उपायुक्त अजय सिंह तोमर की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तरफ से चलाई जा रही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अब नागरिकों के लिए वरदान साबित हो रही है. जिन भी परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपये है वह भी 1500 रुपये का प्रीमियम सालाना भरकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना के जरिए सहायक परिवारों मे यदि कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो उसका मुफ्त में इलाज करवाया जाता है.
5 लाख रुपये तक का किया जाता है फ्री इलाज
इस योजना का विस्तार करते हुए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का नाम हरियाणा में चिरायु योजना रख दिया गया. इस योजना की सहायता से गरीब परिवारों के लोग 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं, वहीं इसके तहत कम से कम 1500 बीमारियों का इलाज मुफ्त किया जाता है. इस योजना के तहत 180000 रुपए तक आय वाले बीपीएल परिवारों को भी लाभ मिलता है. राज्य सरकार ने इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ सुनिश्चित करने के लिए 3 लाख रुपये तक आय वाले परिवारों को भी इस योजना का लाभ देने का फैसला लिया था. ऐसे परिवार बहुत कम मासिक चार्ज यानि केवल ₹1500 के वार्षिक भुगतान कर अपने परिवार के लिए स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ ले सकते है.