School Holiday News: लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के चलते हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इन जिलों में स्कूल किए गए बंद
चंडीगढ़ :- प्रदेश में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के कारण वातावरण धुंधला हो गया है. बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं दिल्ली NCR अब तक सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में से एक है. लगातार बढ़ रहे Pollution को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर जिले में सभी Primary स्कूलो को बंद कर दिया गया है.
गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर में प्राइमरी स्कूल बंद
फरीदाबाद के DC विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि Monday को जिले में AQI लेवल 500 तक पहुंचने पर सभी स्कूलों में पहली से लेकर 5वी तक के विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी गई है. वही गुरुग्राम के DC ने बताया कि लगातार बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए Tuesday से जिले के प्री-स्कूल, प्री- प्राइमरी, और प्राइमरी स्कूलो को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा झज्जर जिले के DC कैप्टन सिंह ने भी जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 11 November तक बंद करने के आदेश दिए हैं.
जिले के DC लेंगे फैसला
हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने NCR से लगते सभी जिलों के DC को पत्र लिखकर उन्हें अपने प्रशासनिक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों को बंद रखने या खोलने का अधिकार दिया है. DC अपने स्तर पर AQI को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद और खोल सकता है. इसके अंतर्गत हरियाणा के 14 जिलों को शामिल किया गया है.
हरियाणा के NCR जिलों में AQI
- भिवानी: 445 रेवाड़ी: 190
- रोहतक: 397 जींद: 189
- फरीदाबाद: 348 चरखी दादरी: 189
- सोनीपत: 341 झज्जर: 194
- गुरुग्राम: 269 नूह: 191
- करनाल: 254 पलवल: 190
- पानीपत: 237
बढ़ता AQI स्तर लोगों को कर रहा बीमार
WHO द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आए दिन बढ़ रहे प्रदूषण से लोगों में कैंसर, स्ट्रोक, हार्ट अटैक और सांस संबंधी बीमारियां फैल जाएगी. प्रत्येक वर्ष 70 लाख लोगों की प्रदूषित हवा के कारण मृत्यु हो जाती है. आंकड़ों के हिसाब से AQI का प्रभाव यह रहता है-
- 51-100 संतोष जनक
- 101-200 मध्यम
- 201-300 खराब
- 301-400 ज्यादा खराब
- 401-500 बेहद गंभीर स्थिति