School Holiday News: बारिश ने तोड़ा 40 साल का रिकॉर्ड, कल बंद रहेंगे स्कूल- आदेश जारी
नई दिल्ली :- दिल्ली- NCR में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से अधिकतर स्थानों पर जलभराव की स्थिति हो गई है जिस वजह से लोगों को आने जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से भीषण बारिश को देखते हुए Monday को स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.
भारी बारिश की वजह से कल दिल्ली में सभी स्कूल रहेंगे बंद
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 2 दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग की तरफ से भी बारिश को लेकर Alert जारी किया गया है, इसी को देखते हुए कल दिल्ली के सभी School 1 दिन के लिए बंद रहेंगे. पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के बीच टकराव हुआ है, जिस वजह से उत्तर पश्चिम भारत में तेज बारिश हो रही है. दिल्ली में भीषण बारिश की वजह से लोगों का हाल बेहाल है.
1982 के बाद एक दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 24 घंटों में 153 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. साल 1982 के बाद से जुलाई में 1 दिन सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. परिस्थितियां काफी खराब हो चुकी है, जिस वजह से दिल्ली सरकार भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है.