School Holidays in April 2023: हरियाणा के स्कूली बच्चो की बल्ले- बल्ले, अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
चंडीगढ़ :- आज से विद्यार्थियों के School ओपन हो गए हैं और वह Next Class में प्रमोट हो गए है. 31 मार्च को सभी स्कूलों के विद्यार्थियों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. आज सभी विद्यार्थियों का अगली कक्षा में पहला दिन है. स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार रहता है. भले ही अभी विद्यार्थियों की छुट्टियां खत्म ही हुई है, फिर भी विद्यार्थी छुट्टियों के लिए तैयार ही रहते हैं. आज की यह खबर स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी अहम होने वाली है.
स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर
आज हम आपको बताएंगे कि April महीने में कितने दिन स्कूल बंद रहने वाले हैं. उसी हिसाब से अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजें. बता दें कि अप्रैल महीने में 8- 9 दिन स्कूल बंद रहने वाले है. इन छुट्टियों में रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल है. अप्रैल के महीने में 30 दिन होते हैं, जिसमें से 8- 9 दिन तो स्कूल बंद रहने वाले हैं. यानी कि आपके बच्चों को अप्रैल के महीने में केवल 21 या 22 दिन ही स्कूल जाना होगा. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
अप्रैल महीने में इतने दिन स्कूल रहेंगे बंद
- 2 अप्रैल – रविवार
- 4 अप्रैल – महावीर जयंती
- 8 अप्रैल – दूसरा शनिवार
- 9 अप्रैल – रविवार
- 14 अप्रैल – अंबेडकर जयंती
- 16 अप्रैल – रविवार
- 22 अप्रैल – चौथा शनिवार ( महर्षि परशुराम जयंती और ईद उल फितर )
- 23 अप्रैल – रविवार
- 30 अप्रैल – रविवार