School Holidays September: सितम्बर महीने में स्कूली बच्चो की हुई बल्ले- बल्ले, बारह दिन स्कूलों में रहेगी छुट्टी
नई दिल्ली, School Holidays September :- देश में पिछले महीने शिवरात्री, रक्षा बंधन और जन्माष्टमी जैसे बड़े त्यौहारों का आगमन हुआ है। सितंबर में स्कूलों की छुट्टी होगी, जब अगस्त खत्म हो जाएगा। विद्यालय उस दिन बंद रहते हैं, इसलिए फेस्टिव सीजन स्कूली बच्चों को अधिक पसंद आता है। स्कूली बच्चों के साथ-साथ कामकाजी मां-बाप को अपने बच्चों के साथ समय बिताने का अच्छा अवसर मिलता है, इसलिए फेस्टिव सीजन भी बच्चों के परिजनों को बहुत अच्छा लगता है।
आज और कल भी छुट्टी
सितंबर महीने में कई छुट्टियां हैं, जो आपको छात्र या माता-पिता के साथ समय बिताने का अवसर देंगे। सिंतबर में पांच रविवार और चार शनिवार होंगे। इस महीने में पितृपक्ष, विश्वकर्मा पूजा, हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी और ईद उल मिलाद भी हैं। कल हरतालिका तीज थी, और आज गणेश चतुर्थी है। यही कारण है कि बच्चों को आज और कल छुट्टी मिली है।
आठ से बारह दिन की छुट्टी
इस महीने स्कूली बच्चों को आठ से बारह दिन की छुट्टी भी मिलेगी। सप्ताह में लगातार तीन दिन की छुट्टी भी होगी। 7 सितंबर (गणेश चतुर्थी) की आज की छुट्टी को छोड़कर स्कूलों को 15 सितंबर को ओणम, 16 सितंबर को Eid Al-Milad और 21 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि पर छुट्टी मिलेगी। ईद का राष्ट्रीय अवकाश घोषित है, लेकिन 21 की छुट्टी केरल में होगी।