School News: अब सरकारी स्कूल के छात्रों को भी बस सुविधा, स्कूल से घर आने- जाने की जिम्मेदारी लेगी सरकार
यमुनानगर :- शिक्षा विभाग द्वारा बच्चो के फायदे के लिए एक नई सुविधा चलाई गई है. इस Facility के तहत अब राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दूर से पढ़ने के लिए आने वाले बच्चों के लिए मुफ्त में वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे. पहले यह सुविधा केवल छात्राओं को दी जाती थी. लेकिन अब New Session से यह सुविधा लड़कों के लिए भी दी जाएगी.
शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए चलाई गई नई सुविधा
शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा शास्त्र 2023-24 मई प्रदेश के सभी राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में दूर से आने वाले बच्चों के लिए एक नई सुविधा का ऐलान किया है. इस सुविधा के तहत स्कूल में पढ़ने वाले नौवीं से बारहवीं कक्षा के Students के लिए मुफ्त में वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे. शिक्षा विभाग द्वारा पहले यह सुविधा नौवीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए उपलब्ध कराई गई थी. परंतु अब यह शिक्षा नौवीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले लड़कों को भी दी जाएगी. इसके लिए विद्यालय शिक्षा विभाग ने 31 जनवरी तक स्कूलों से एमआईएस वन स्कूल सूट के नाम से डैशबोर्ड लिंक पर विद्यार्थियों का संपूर्ण डाटा कलेक्शन करने समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
विद्यार्थियों के हिसाब से बनाया जाएगा नया रूट मैप
शिक्षा विभाग का कहना है कि अब जल्द ही विद्यार्थियों के हिसाब से नया रूट मैप तैयार किया जाएगा और इसके लिए निजी वाहनों की व्यवस्था की जाएगी. शिक्षा निदेशालय पहले निशुल्क वाहन सुविधा केवल राजकीय सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले 11वीं में 12वीं की छात्राओं के लिए उपलब्ध कराई गई थी. यह सुविधा 2020 में बंद कर दी गई थी. आप सबको बता दे कि सरकार प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधा उपलब्ध कराना चाह रहे हैं. सुविधा उपलब्ध कराने का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या को बढ़ाना है. इसी कारण से सरकार राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलों (Govt Government Senior Secondary Schools) में दिन प्रतिदिन सुधार कर रही है.