School Summer Holidays Hike: भीषण गर्मी के कारण स्कूलों में बढ़ी गर्मी की छुट्टियां, अब इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश, School Summer Holidays Hike :- उत्तर प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि यूपी बोर्ड की तरफ से 15 June 2023 तक गर्मी की छुट्टियां का ऐलान किया गया था. अब विद्यार्थियों की गर्मियों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इस संबंध में पूरे उत्तर प्रदेश के जिला बेसिक अधिकारियों को Notice जारी करके भी सूचित कर दिया गया है. यह नियम यूपी बोर्ड के सभी स्कूलों पर समान रूप से लागू होंगे.
गर्मी को देखते हुए यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों को इन नियमों को मानना होगा. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे की यूपी बोर्ड की तरफ से गर्मी की छुट्टियां कितने दिनों के लिए बढ़ाई गई है. अर्थात्त बच्चों के स्कूल कब खुलेंगे. पहले यूपी बोर्ड की तरफ से 15 जून तक ही गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई थी. अब यूपी बोर्ड की तरफ से गर्मी को देखते हुए छुट्टियों को बढ़ाकर 26 June तक कर दिया गया है. यूपी के स्कूलों में पहले Notice जारी करके 20 मई से 15 जून तक कुल 27 दिन स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया था.
11 दिनों तक बढ़ी बच्चों की गर्मी की छुट्टियां
अब Summer Vacation 27 दिनों से ज्यादा की होगी. इस नोटिस में यह भी जानकारी दी गई है कि 21 जून यानी कि योग दिवस के 1 दिन पहले सारे स्कूल खोले जाएंगे और वहां सफाई से लेकर बाकी सभी तैयारियां की जाएंगी. इसका मतलब यह है कि 21 June को योग दिवस के अवसर पर स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम के लिए छात्रों के लिए समस्त सुविधाओं का इंतजाम और व्यवस्था की जाएगी. 27 June 2023 से स्कूलों में पहले की तरह ही पढ़ाई शुरू हो जाएगी, अर्थात विद्यार्थियों की गर्मी की छुट्टियां खत्म हो जाएगी. यूपी बोर्ड की तरफ से करीब 11 दिनों का अवकाश बढ़ाने का फैसला लिया गया है.