SDM Jyoti Maurya: SDM ज्योति मौर्या केस के बीच अब वायरल हुई IAS अनु कुमारी, पूरा मामला जान हो जायेंगे हैरान
नई दिल्ली :- इन दिनों SDM Jyoti Maurya की चारो तरफ चर्चाएं चल रही है. ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या की खबरें सोशल Media पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या को लेकर तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग ज्योति के पक्ष में हैं तो कुछ लोग पति आलोक मौर्या के पक्ष में खडे हैं. ऐसी- ऐसी घटनाओं को सुनकर लोगों का अपनी पत्नियों को आगे पढ़ाने पर से विश्वास उठता जा रहा है. आए दिन इस केस जुड़े नए- नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले के चलते IAS ऑफिसर अनु कुमारी को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई है.
समय के साथ बदल रही लोगों की विचारधारा
समय के साथ- साथ लोगों की विचारधारा भी बदलती जा रही है. पुरानी विचारधारा के लोग लड़कियों की शिक्षा को इतनी तवज्जो नहीं देते थे, परंतु आज के समय में लड़कियां शिक्षा भी ग्रहण कर रही है और जीवन में कामयाब इंसान भी बन रही है. बहुत सारे Users है जो ज्योति मौर्या के मामले को IAS अधिकारी अनु कुमारी से जोड़कर दिखा रहे है. Users का कहना है कि अच्छी चीजों के एग्जांपल सेट करने चाहिए जिससे समाज में भी अच्छा मैसेज जाएं और लोग उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़े.
अच्छे कामों के लिए सेट करें एग्जांपल
IAS अधिकारी अनु कुमारी हरियाणा की रहने वाली है. अनु कुमारी ने अपनी पढ़ाई शादी होने के बाद पूरी की और UPSC की सिविल सेवा परीक्षा 2017 में अखिल भारतीय स्तर पर 2nd रैंक हासिल किया था. जिस समय उन्होंने UPSC की परीक्षा पास की थी, उस समय उनका 4 वर्षीय बच्चा भी था जिसे उसने 2 वर्षों के लिए अपनी मां के घर भेज दिया था. अनु कुमारी ने शादी के बाद IAS बनकर दूसरी महिलाओं के लिए भी Example सेट किया.
लोगों की सुननी पड़ती थी बातें
अनु कुमारी के लिए भी शादी के बाद UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करना इतना भी आसान नहीं था, उन्हें भी सिविल परीक्षा की तैयारी के दौरान लोगों की तरह- तरह की बातें सुननी पड़ती थी. उन्होंने सबकी बातों को नजरअंदाज करते हुए पूरी मेहनत और लगन के साथ UPSC की तैयारी की, और वर्ष 2017 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर सेकंड रैंक हासिल किया. UPSC क्लियर करने से पहले अनु कुमारी ICICI बैंक में नौकरी कर रही थी, 9 साल नौकरी करने के बाद उन्होंने वर्ष 2016 में UPSC तैयारी शुरू की और वर्ष 2017 में सफलता भी हासिल की.