SDM Jyoti Maurya: खत्म नहीं हो रही है SDM ज्योति मौर्य की मुश्किलें, बैंक खातों में 33 करोड़ रुपये के अवैध लेनदेन के आरोप
उत्तरप्रदेश :- कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर SDM Jyoti Maurya का नाम काफी छाया हुआ था. बता दे कि ज्योति मौर्य के खिलाफ अवैध रूप से लेनदेन के मामले में जांच कमेटी की तरफ से छानबीन तेज कर दी गई है. ज्योति मौर्य की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. ज्योति के छह Bank Account की डिटेल मांगी गई है, इसके अलावा उनके पति आलोक मौर्य को भी Notice भेजकर बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया गया है. आलोक की तरफ से जो भी आरोप लगाए गए हैं.उनसे संबंधित साक्ष्य भी उनसे मांगे गए हैं.
ज्योति मौर्य पर लगा 33 करोड़ के अवैध लेनदेन का आरोप
वहीं शासन की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं कि 15 दिनों में जांच पूरी की जाए और रिपोर्ट भी सौंप दी जाए. आरोप है कि आलोक ने ज्योति के पद का दुरुपयोग करते हुए काफी कमाई की है. कमेटी की बैठक में आलोक की शिकायत का अध्ययन भी किया गया था. इसमें सामने आया कि आलोक ने एक डायरी के 32 पेजो की फोटो स्टेट भी जमा करवाई है, जिसमें कुल 33 करोड रुपए के लेनदेन की बातें सामने आ रही है.
पूछताछ के लिए भेजा गया नोटिस
यदि Meeting में जांच की दिशा तय हुई, तो फिर ज्योति मौर्या की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई देंगी. कई विभागों के कार्यालय से Documents इकट्ठा किए गए तथा विभागीय लोगों से भी इस संबंध में जरूरी पूछताछ की गई. निलंबित होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को लेकर भी एसडीएम प्रशासन की तरफ से लखनऊ में जानकारी इकट्ठा की गई. वही Police की Team शाम के समय 4 होटल भी पहुंची, जहां उन्होंने जानकारी हासिल की. बता दे कि कुछ महीने पहले दोनों ही उन होटल में ठहरे थे. दूसरी तरफ कमेटी की तरफ से आलोक और ज्योति को भी Notice जारी किया गया है और बयान दर्ज करवाने के लिए प्रयागराज आने के लिए कहा है.