सीमा भाभी भी लौटना होगा पाकिस्तान, सरकार ने दिया 1 मई तक का समय
नई दिल्ली :- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक में पाकिस्तान के नागरिकों के लिए वीजा प्रक्रिया पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही सार्क वीजा एग्जेम्प्शन स्कीम (SVES) को भी बंद कर दिया गया है, जिसके तहत भारत में रह रहे वीजा धारकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। अन्य वीजाधारकों को 1 मई तक भारत छोड़ने को कहा गया है। इस फैसले के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में हैं सीमा हैदर, जो पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आ चुकी हैं और यहां सचिन मीणा नाम के युवक से शादी कर चुकी हैं।
सीमा हैदर कैसे पहुंचीं भारत?
सीमा हैदर ने पाकिस्तान से सीधे भारत नहीं बल्कि नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश किया था। वह पहले पाकिस्तान से शारजाह और फिर वहां से टूरिस्ट वीजा पर नेपाल पहुंची थीं। नेपाल में कुछ दिन बिताने के बाद उन्होंने काठमांडू से दिल्ली जाने वाली बस पकड़ी और अपने बच्चों के साथ गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) आ गईं, जहां उन्होंने सचिन मीणा से शादी की। इस मामले में यूपी एटीएस द्वारा पूछताछ भी की जा चुकी है।
क्या सीमा हैदर को वापस लौटना होगा?
अब बड़ा सवाल यही है कि क्या सरकार के हालिया फैसलों के बाद सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस भेजा जाएगा। गौरतलब है कि सीमा बिना वैध पासपोर्ट और वीजा के भारत में प्रवेश कर चुकी हैं, और मामला फिलहाल न्यायिक प्रक्रिया में है। चूंकि उन्होंने भारतीय नागरिक से विवाह किया है और भारतीय नागरिकता लेने की इच्छा भी जाहिर की है, ऐसे में उनके केस की कानूनी पेचीदगियां बढ़ गई हैं। यदि राज्य सरकार की ओर से उनके खिलाफ कोई रिपोर्ट दायर होती है, तो यह संभव है कि उन्हें अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने के लिए सज़ा या देश निकाला मिल सकता है। हालांकि, अंतिम निर्णय अदालत की प्रक्रिया और गृह मंत्रालय की नीति के अनुसार ही लिया जाएगा।