Seema Haider Case: पाकिस्तान से प्रेमी के लिए भागकर आई सीमा हैदर का बड़ा बयान, बोली ‘मुझे धीरेंद्र शास्त्री बहुत……’,
सीमा हैदर इन दिनों काफी चर्चाओं में बनी हुई है. पाकिस्तान की तरफ से भी लगातार धमकी भरे कॉल किए जा रहे हैं. सीमा किसी भी हाल में पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है. सीमा हैदर उनके पति सचिन को कोर्ट की तरफ से जमानत भी दे दी गई है. साथ ही उन्हें इसी शहर में रहने की सलाह दी गई है. शहर से तभी बाहर जा सकते हैं, जब इस बारे में पुलिस को जानकारी हो. सीमा का पति पाकिस्तान से अपील कर रहा है कि उसकी पत्नी को जल्द से जल्द वापिस वही भेज दिया जाए. कुछ समय पहले ही मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल में भी पाकिस्तान से एक धमकी भरा कॉल आया था.
उत्तरप्रदेश, Seema Haider Pakistan :- जैसा कि आपको पता है कि इन दिनों सीमा हैदर और उनके पति सचिन काफी चर्चाओं में बने हुए हैं. अब खबरें सामने आ रही है कि सीमा हैदर और उनके पति सचिन को जमानत दे दी गई है. कुछ खास शर्तो पर ही उन्हें जेल से रिहा करने का फैसला लिया गया है. Court की तरफ से कहा गया कि अगर आपको शहर से बाहर जाना है तो आपको Police को इस बारे में जानकारी देनी होगी, तभी आप बाहर जा सकते हैं.
सीमा हैदर के पति ने लगाई गुहार
कोर्ट ने सीमा को सचिन के एड्रेस पर रहने के लिए कहा है. इसके विपरीत, पाकिस्तान में सीमा हैदर के प्रति गुलाम हैदर की तरफ से Social Media के जरिए भारत सरकार से अपील की जा रही है कि उसकी पत्नी को उसके पास वापिस Pakistan भेज दिया जाए. वहीं पाकिस्तान से सीमा हैदर को वापिस भेजने के लिए लगातार धमकियों का दौर भी जारी है. हाल ही में मुंबई पुलिस के Traffic Control सेल में भी पाकिस्तान से एक धमकी भरी Call आई. इस कॉल में उर्दू में बातचीत की गई. कॉल में कहा जा रहा था कि यदि सीमा हैदर वापिस पाकिस्तान नहीं आई, तो भारत को बर्बाद कर दिया जाएगा.
सीमा हैदर को पसंद है धीरेंद्र शास्त्री
वही सीमा हैदर का कहना है कि वह इस प्रकार की धमकियों से डरने वाली नहीं है. वही जब पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि वह बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री को भी काफी पसंद करती है. सीमा को धीरेंद्र शास्त्री काफी अच्छे लगते हैं और उनकी स्माइल तो उन्हें बेहद ही पसंद है. सीमा उनके दिव्य दरबार में जाना चाहती है, परंतु Court की वजह से वह ऐसा नहीं कर सकती.
इस प्रकार हुई थी दोनों की मुलाकात
सीमा ने कहा कि यदि कोर्ट की तरफ से मेरे पक्ष में फैसला लिया जाता है, तो उसके बाद में भारत में ही रहूंगी और यही पर मेरी मृत्यु भी होगी. बता दें कि पाकिस्तानी महिला की नोएडा के सचिन नाम के शख्स से पब्जी गेम पर पहचान हुई थी. इस दौरान दोनों की बातचीत होती गई. एक समय ऐसा आया कि दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ गई. इसके बाद 13 May को सीमा हैदर नेपाल के रास्ते से बस में सवार होकर भारत आ गई.
One Comment