Seema Haider New Dance Video: सीमा हैदर के डांस का नया वीडियो वायरल, “एक फौजी गेल मेरा सीन है” गाने पर लगाती दिखी गजब ठुमके
नई दिल्ली :- पाकिस्तान से आई Seema Haider और नोएडा के सचिन मीणा की Love Story इन दिनों काफी चर्चा में है. इनकी प्यार की कहानी के ऊपर फिल्म बन रही है और आए दिन Interview लिए जा रहे हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं कुछ दिनों पहले सचिन और सीमा की कहानी सामने आई. सचिन और सीमा की दोस्ती PUBG गेम खेलते हुए हुई और दोनों में प्यार हो गया. अपने प्यार के लिए सीमा अपने चार बच्चों सहित नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से पाकिस्तान से भारत आ पहुंची.
भारत आकर सचिन के साथ रह रही है सीमा हैदर
भारत आकर सचिन और सीमा ने शादी कर ली और अब सीमा सचिन के साथ Noida में रह रही है. सीमा पूरे भारतीय रीति-रिवाज के साथ यहां रह रही है. इन दोनों की लव स्टोरी पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त की. कुछ का कहना है कि सचिन के लिए कोई इतना पैसा कैसे खर्च कर सकता है और अवैध तरीके से आने का Risk उठा सकता है. कोई सीमा को पाकिस्तानी Agent बता रहा है. फिलहाल इस पर जांच की जा रही है.
सीमा का नया डांस वीडियो हो रहा है वायरल
कहा जा रहा है की सीमा और सचिन को द कपिल शर्मा शो और बिग बॉस में आने के लिए भी Invite किया जा चुका है. इस खबर पर सीमा के वकील ने आकर सफाई भी दी थी. उन्होंने बताया था कि फिलहाल सीमा और सचिन का किसी भी कार्यक्रम में भाग लेना सही नहीं रहेगा. Social Media पर भी अक्सर सीमा और सचिन के कई वीडियो देखने को मिलते हैं. इन दोनों सीमा हैदर का एक और Dance Video वायरल हो रहा है.
हरियाणवी गाने पर जमकर ठुमके लगा रही है सीमा हैदर
Viral वीडियो में सीमा हैदर हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाती नजर आ रही है. इससे पहले भी सीमा हैदर के डांस वीडियो वायरल हो चुके हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे की सीमा हैदर “एक फौजी गेल मेरा सीन है” हरियाणवी गाने पर जमकर Dance कर रही हैं. सीमा ने साड़ी पहन रखी है और वह खूब कमर मटका रही है. अगर आपने अभी तक इस वीडियो को नहीं देखा है तो आप इसे यहां देख सकते हैं. लोगों की तरफ से इस डांस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं.