Seema Haider News: सीमा हैदर ने QR कोड शेयर कर लोगो ने मांगी मदद, जाने क्यों आई ये नौबत
नई दिल्ली :- सीमा हैदर अपने लिए एक घर बनवाने जा रही है. बताया जा रहा है कि इसके लिए सीमा हैदर ने लोगों से मदद मांगी है. सीमा हैदर ने QR Code साझा करते हुए आर्थिक सहायता के लिए गुहार लगाई है. इसके अलावा एक TV Show पर यह दावा किया गया है कि कोई लंबी मदद नहीं आ रही है.
सीमा हैदर ने साझा किया कर कोड
सीमा हैदर ने News Channel वालों से बात करते हुए बताया कि कोई 10,000 भेजता है तो कोई 5000…कोई लंबी मदद नहीं आ रही है. इसके साथ ही सीमा हैदर ने बताया कि मैं कोई दूसरा घर नहीं बनवाने जा रही, सिर्फ एक कमरा बनवा रही हूं. जिसमें हम लोग रहेंगे. यह वीडियो तेजी से Viral हो रहा है. हालांकि, QR Code सीमा हैदर ने ही साझा किया है इसका हम दावा नहीं करते हैं. इस वक्त सीमा हैदर के नाम से कई फर्जी अकाउंट बने हुए हैं और ऐसा हो सकता है कि यह Account जिस पर QR Code साझा किया गया है वह फर्जी हो. क्योंकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
सीमा के पति ने यूट्यूब चैनल से की बात
जैसा कि आप जानते हैं सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने चार बच्चे साथ लेकर आई है, जिसमें गुलाम हैदर का बेटा भी है. सीमा का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर अपने बच्चों को लेकर बहुत दुखी है तथा उनको वापस बुलाना चाहता है. सीमा के पति ने YouTube Channel से बात करते हुए कई बार कहा है कि वह अपने बच्चों को वापस लेगा तथा सीमा को कभी माफ नहीं करेगा. वह अपने बच्चों के लिए अदालत तक जाएंगा और कानून से अपने बच्चे वापस लेगा.
सीमा हैदर का बयान
इस पर सीमा हैदर का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर अपने बच्चों को वापस नहीं करेगी और खुद उनको पालेगी . सीमा हैदर भारत में रहेगी या नहीं इसको लेकर अभी तक अदालत में Case चल रहा है. ये तो आने वाला समय ही बताया कि सीमा हैदर के साथ क्या होता है.