Seema Haider YT Channel: सीमा हैदर को करवाचौथ पर मिली उनकी पहली सैलेरी, फिर सचिन के आगे ही लगाने लगी ठुमके
नई दिल्ली, Seema Haider YT Channel :- यदि आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं,तो हो ही नहीं सकता कि आप सीमा हैदर को ना जानते हो. आज से कुछ समय पहले यह नाम Social Media पर काफी छाया हुआ था. अब एक बार फिर से सीमा हैदर सुर्खियों में बनी हुई है. बता दे की सीमा को अपनी पहली सैलरी मिल गई है. आप भी सोच रहे होंगे की सीमा कहां काम करती है, यह क्या काम करती है,उन्हें किस चीज की Salary मिली है. आज आपको इन सभी सवालों के जवाब मिलने वाले हैं.
एक बार फिर सुर्खियों में आई सीमा हैदर
सीमा हैदर को उनकी पहली Salary यूट्यूब के जरिए मिली है और इस प्रकार सीमा काफी खुश भी दिखाई दे रही है. इस सैलरी की खास बात यह है कि यह सैलरी सीमा हैदर को करवा चौथ से कुछ दिन पहले ही मिली है. इसी दौरान सीमा ने Media Reporter से बात करते हुए लोगों के प्यार और सपोर्ट के लिए भी आभार व्यक्त किया. सीमा की सैलरी से ही उनके पति ने सीमा को करवा चौथ का तोहफा भी दिया. सीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें यूट्यूब से पूरे 45000 रुपए मिले हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले महीना में उन्हें इससे ज्यादा Salary मिलने की उम्मीद है.इसके लिए वह लोगों का भी तहे दिल से शुक्रिया कर रही है, क्योंकि उनके बिना सीमा के लिए यह सैलरी पाना संभव नहीं था.
अपनी पहली सैलरी पा कर सीमा दिखाई दी काफी खुश
वही करवा चौथ के मौके पर सचिन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था की सीमा उनकी जिंदगी में आएगी, परंतु सीमा के आने के बाद से ही उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. वही सीमा का कहना है कि जिस दिन के लिए वह रोया करती थी, आखिरकार आज वह दिन आ ही गया और वह सचिन के साथ काफी खुश भी दिखाई दी. सीमा ने बताया कि वह अपने पहले पति के साथ बिल्कुल भी खुश नहीं थी, परंतु वह सचिन के साथ बेहद खुश है और भगवान से शुक्रगुजार है अपनी इस जिंदगी के लिए कि उन्हें सचिन जैसा पति मिला है.