Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज के इस कंडक्टर की खुद CM मनोहर ने भी की तारीफ, 2017 से बसों मे टिकट के साथ मुसाफिरों को पिलाता है मीठा पानी
सोनीपत :- Haryana Roadways में दी जाने वाली सुविधाओं के कारण हरियाणा रोडवेज को देश में पहले स्थान पर माना जाता है. हरियाणा रोडवेज यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखता है. यात्री सबसे अधिक हरियाणा रोडवेज Bus में यात्रा करना पसंद करते हैं. वहीं Haryana रोडवेज के चालक और परिचालक भी Bus में यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हैं. हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर सुखबीर भीषण गर्मी से यात्रियों को प्यास से बचाने के लिए अपने साथ बस में पानी के कैंपर लेकर चलते हैं.
गर्मियों में होती है पानी पीने की अधिक आवश्यकता
हमारे हिंदू धर्म में पानी पिलाना पुण्य का काम माना जाता है. गर्मियों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की आवश्यकता होती है. पानी के बिना लोगों की तबीयत तक बिगड़ सकती है. ऐसे में हरियाणा Roadways के कंडक्टर सुखवीर भीषण गर्मी में यात्रियों को पानी पिलाते हैं. जो भी यात्री इस बस से यात्रा करते हैं वह भी कंडक्टर की वाहवाही करने से पीछे नहीं रहते. सुखबीर के इस कार्य की CM मनोहर लाल खट्टर ने भी सराहना की है. CM ने भी ट्वीट करते हुए कंडक्टर के कार्य की तारीफ की और उसे सम्मानित करने के लिए न्योता भी दिया.
गर्मियों में रहती है पानी की किल्लत
वर्ष 2017 से हरियाणा रोडवेज में परिचालक के रूप में कार्य कर रहे सुखबीर चोटीवाला रोहतक के गांव रिठाल का रहने वाला है. जब से वह Duty पर तैनात हुआ है तब से वह बस में सवार यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हैं. गर्मियों में पानी की किल्लत ज्यादा रहती है जिस वजह से बहुत बार लोगों को पीने के लिए पानी तक नहीं मिल पाता. ऐसे में परिचालक अपनी तनख्वाह से Bus में कैंपर भरवा कर रखता है और सफर के दौरान बीच- बीच में यात्रियों को पानी भी पिलाता रहता है. वर्तमान में सुखबीर सोनीपत Bus डिपो में कंडक्टर के रूप में कार्य कर रहा है.
सीएम मनोहर लाल ने भी की प्रशंसा
हरियाणा रोडवेज परिचालक सुखवीर सुबह बस लेकर दिल्ली जाता है उसके बाद दिल्ली से लुधियाना तक का रूट तय करता है. कंडक्टर के इस कार्य के लिए सभी यात्री प्रशंसा करते नहीं थकते. परिचालक सुखबीर सिंह ने बताया कि वह रोहतक के रिठाल गांव का रहने वाला है. वह प्रतिदिन पानी के लिए 250 से 300 रूपये खर्च करता है, ग्यारस के दिन वह यात्रियों को शरबत वाला मीठा पानी पिलाता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि CM ने भी उसके द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की है और Monday को उसको सम्मानित करने के लिए चंडीगढ़ भी आमंत्रित किया है.