ज्योतिष

Shani Dev Totke: इन संकेतों से पता चलता है शनि देव की नाराज़गी, प्रकोप से बचने के लिए शुरू करें ये उपाय

ज्योतिष डेस्क :- हफ्ते के सातों दिन किसी न किसी देवता को समर्पित है. ऐसे में शनिवार को शनिदेव और हनुमान ज़ी की पूजा की जाती है. शनिदेव (Shani Dev Totke) को न्याय का देवता कहा जाता है. ऐसे में शनिदेव सबको उनके कर्मो के मुताबिक फल देते है. जिन पर शनि देव की कृपा होती है वो सफलता पाते है वही अगर किसी पर एक बार शनिदेव की बुरी नज़र पड़ जाती है तो उसके जीवन में ढेरो परेशानियां अपना घर बना लेती है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

shani dev

इस प्रकार जानें शनि की चाल

ऐसे में हर कोई चाहता है कि शनि (Bad Sign Of Shani Dev) देव की कुदृष्टि उन पर ना आए. आज हम यहाँ आपको कुछ ऐसे बुरे संकेतों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे यह पता चलता है कि शनि देव की चाल आपकी कुंडली में विपरीत होने वाली है. आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते है.

चप्पल का टूटना :- यदि शनि की चाल उल्टी होने वाली होती है, तो इसके संकेत इस प्रकार मिलते है जैसी आपके जूते चप्पल बहुत जल्दी टूटने लगते हैं या फिर चोरी हो जाते हैं. यह भी एक इशारा होता है कि आप पर शनि देव का प्रकोप होने वाला है.

आलस बढ़ना :-  जिन लोगों की कुंडली में शनि की साढ़े साती या ढैय्या चलने वाली है, ऐसे लोग बार- बार सुस्ती महसूस करते है और इन्हें हमेशा थकावट या चिंता बनी रहती है. इतना ही नहीं इससे आंखों की रोशनी भी कम होने लगती है और छात्र भी पढ़ाई में मन नहीं लगा पाते.

बुरे विचार आना :-  कुंडली में शनि की उल्टी चाल चलने पर इंसान के मन में Negative Thought आने लगते हैं और कई लोग नशे के शिकार हो जाते है. इस कारण घर में कलह शुरू हो जाती है. इसके अलावा काम काज में घाटा होता है और पार्टनर से धोखा भी मिल सकता है.

बाल सफेद होना :-  शनि की (Shani dev) टेढ़ी नजर आप पर पड़ने वाली होती है तो आपको जोड़ों में दर्द (Joint Pain), बाल सफेद होना, बाल झड़ना जैसी शारीरिक परेशानियां होना शुरू हो जाती है.

शनिदेव के प्रकोप को कम करने के उपाय 

रत्न धारण करना :- शनि की टेढ़ी नज़र होने पर आपको नीलम या जामुनिया रत्न सवा पांच रत्ती का धारण करना चाहिए. इसे पंचधातु में जड़वाकर शनिवार के दिन शोडषोपचार पूजा व प्राण प्रतिष्ठा करवाकर धारण कर ले. आप चाहें तो रात में गाय के कच्चे दूध में रखकर सुबह गंगा जल में पवित्र करके भी इसे पहन सकते है.

जड़ी-बूटियां :-  जड़ी-बूटियों से भी शनि देव को अनुकूल किया जा सकता है. कहा जाता है कि शनिवार को जब पुष्य नक्षत्र हो बिछुवा बूटी की जड़ और शमी की जड़ को काले धागे में बांधकर दाहिनी भुजा में पहन ले. ऐसा करने से Shani का प्रकोप कम होने लगता है.

दूसरों की मदद :- शनि देव न्याय के देवता है ऐसे में जों लोग हमेशा अच्छे कर्म करते है उन पर शनि देव हमेशा कृपा करते हैं. ऐसे में हमेशा बड़ों का सम्मान व जरूरतमंदों की मदद करें. साथ ही शनिवार को सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि देव प्रसन्न होते है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button