Share Market: इस कंपनी के शेयर खरीदने वालो की हुई बल्ले- बल्ले, 6 महीने में डबल हुआ इन्वेस्ट किया पैसा
नई दिल्ली, Share Market :- लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी Tiger Logistics ने शेयर विभाजन (Stock Split) का निर्णय कर लिया है. कंपनी ने इस शेयर विभाजन के लिए रिकॉर्ड डेट भी निर्धारित कर दी है. इस बारे में कंपनी की तरफ से एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी भी साझा की गई है. कंपनी ने शेयर को 10:1 Ratio में शेयर विभाजन का निर्णय किया है. इसका अर्थ है कि 1 Share को 10 शेयरों में Divide किया जाएगा.
शेयर डिवीजन से लिक्विडिटी बढ़ाने में होती है मदद
जब कोई कंपनी शेयरों के फेस वैल्यू को कम करना चाहती है तो वो शेयर विभाजन का Decision करती है. शेयर विभाजन से लिक्विडिटी (Liquidity) बढ़ाने में सहायता मिलती है और ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए शेयरों की कीमतें किफायती रही. Tiger Logistics के एक शेयर की Face Value फिलहाल ₹10 है. शेयर विभाजन के बाद हर शेयर की फेस वैल्यू ₹1 है. कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट के बारे में भी जानकारी प्रदान की है. बोर्ड बैठक में कंपनी ने 4 मार्च को इस शेयर विभाजन के लिए रिकॉर्ड डेट निर्धारित की है.
Investors का पैसा हुआ डबल
पिछले 3 महीने में Tiger Logistics के शेयर में 43% की तेजी देखी गई है. पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 100% से ज्यादा रिटर्न दिया है. यानि कि पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों का पैसा दोगुना किया है. इस दौरान स्टॉक में लगभग 125% से ज्यादा की तेजी नज़र आई है. 2 साल में इस स्टॉक में 239% की तेजी दिखी है.
Logistics है एक स्मॉल कैप कंपनी
जबकि, पिछले 3 साल में स्टॉक में 2141% की जबरदस्त तेजी वाला स्टॉक रहा है. Tiger Logistics एक स्मॉल कैप कंपनी है. ये कंपनी कार्गो और इससे जुड़े प्रोजेक्ट्स के इंपोर्ट और एक्सपोर्ट से जुड़ा Business करती है. 18 फरवरी तक इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹855.69 करोड़ है.