फाइनेंस

Share Market: केवल 55 रुपये के इस शेयर ने ग्राहकों को किया मालामाल, एक द‍िन में ही करा दी धांसू कमाई

नई दिल्ली :- यदि आपने मोतीसंस ज्वैलर्स के आईपीओ (IPO) में Invest क‍िया है तो इस खबर को सुनकर आप खुश हो जाएंगे.  मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयरों ने मंगलवार को दलाल स्‍ट्रीट पर शानदार शुरुआत की. ज्‍वैलरी मेक‍िंग फर्म का Share NSE पर 98 प्रत‍िशत की तेजी के साथ 109 रुपये और BSE पर 89 परसेंट के Primum के साथ 103.90 रुपये पर ल‍िस्‍ट किया गया. आईपीओ का प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये तय किया गया था. हालांक‍ि ल‍िस्‍ट‍िंग ग्रे मार्केट  की आशा के मुताबिक नहीं रही.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Share Market

1997 में हुई थी मोतीसंस ज्वेलर्स की शुरुआत

ग्रे मार्केट को देखकर इस शेयर के 125-130 प्रतिशत के प्रीम‍ियम पर ल‍िस्‍ट होने की उम्मीद जताई जा रही थी. मोतीसंस ज्वैलर्स की शुरुआत अक्टूबर 1997 में की गई थी. मोतीसंस ज्वैलर्स सोने, हीरे और कुंदन की ज्‍वैलरी के साथ अलग-अलग सेग्‍मेंट की प्रीम‍ियम ज्‍वैलरी बेचता है. कंपनी की ओर से अलग-अलग कैटेगरी में ट्रेड‍िशनल, मॉडर्न और कॉम्‍ब‍िनेशन डिजाइन वाली ज्‍वैलरी की ब‍िक्री की जाती है. कंपनी का मुख्य स्टोर जयपुर में है.

शुरुआती पेशकश में इकट्ठा किया 151 करोड रुपए 

मोतीसंस ज्वैलर्स ने आईपीओ को 52-55 रुपये के प्राइस बैंड पर Sale किया था. इसका लॉट साइज 250 शेयर का था. आईपीओ 18 से 20 दिसंबर तक Open रहा था. ज्‍वैलर ने अपनी शुरुआती पेशकश से 151 करोड़ रुपये से ज्‍यादा पैसा एकत्रित किया है, ज‍िसमें 2,74,71,000 नए शेयर की बिक्री शामिल थी. न‍िवेशकों की ओर से आईपीओ में जबरदस्‍त रुझान द‍िखाया गया और इसे 159.61 गुना Subscribe किया गया. इसके लिए बोली प्रक्रिया तीन दिन तक चली और प्रक्रिया के दौरान र‍िटेल निवेशकों के लिए Reserved कोटा 122.28 गुना सब्सक्राइब हुआ.

इस प्रकार रहे Share

मंगलवार सुबह बीएसई पर 103.90 रुपये पर खुलने  वाले मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयर में कारोबारी सत्र के दौरान ग‍िरावट दर्ज की गई. दोपहर लगभग 1 बजे शेयर ढाई प्रत‍िशत टूटकर 101.50 रुपये पर देखा गया. इसी तरह सुबह के समय यह न‍िफ्टी पर 109 रुपये पर List हुआ था. लगभग 1 बजे यह साढ़े पांच रुपये टूटकर 103.55 रुपये पर कारोबार करते देखा गया. ज‍िन न‍िवेशकों को आईपीओ अलॉट हुए हैं उनमें मुनाफावसूली के चलते यह ग‍िरावट देखी जा रही है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button