ज्योतिष

Shubh Sapne: इन 12 सपनों को देखने से होता है भाग्योदय, शुरू हो जाती है धन की बरसात

ज्योतिष :- सपनों को देखकर हम भविष्य में आने वाले समय का अंदाजा लगा लेते हैं. कुछ सपनो से हमें सुखद अनुभव होता है तो कुछ सपने हमें दुखद घटना का इशारा करते हैं. इन्हीं से हम बहुत खुशी महसूस करते हैं और कभी कभी बहुत डर भी जाते हैं. इन सपनों के अर्थ बहुत अलग अलग होते हैं. कुछ सपने देखने से हमारा भाग्य चमकता हुआ नजर आता है जिन्हे देखने से धन की वर्षा होती है. आपको ऐसे ही कुछ सपनों के बारे में बताते हैं जिन्हे देखने से आपका भाग्योदय होगा और अपार धन आने की संभावना होगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

sleeping sona sapna

सर्कस या बांसुरी सपने में दिखने का क्या मतलब है

जैसे अगर आपको सपने में Circus दिखाई देता है तो उसका मतलब माना जाता है कि आने वाले समय में आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होने वाली है. यदि सपने में बांसुरी से संबंधित कुछ दिखाई देता है जैसे बांसुरी की धुन या फिर खुद को बांसुरी बजाते हुए देखना. ये सब बहुत ही शुभ संकेत माने जाते हैं. इसका मतलब है आपके जीवन में मिठास व माधुर्य का आगमन होगा और Positive माहोल बनेगा.

अगर शीश महल सपने में दिखा, तो ये होगा सपने का इशारा

अगर आपको सपने में ऐसा कुछ दिखाई देता है जैसे आप किसी शीश महल में बैठे हैं या फिर आपको कोई नृत्य करते हुए नजर आता है तो भी आपको जल्दी ही भौतिक सुख साधनों की प्राप्ति होती है. सपने में अगर आप किसी मुद्रिका के दर्शन करते हैं या कोई माणिक्य रत्न धारण करते हैं तो इसका मतलब यही निकलता है कि आपके भाग्य का सितारा चमकने वाला है. जल्दी ही भाग्योदय का इशारा होता है.

ऐसा क्या है जिसके सपने में दिखने से हो सकती है धन की वर्षा

अगर आपको सपने में कुछ ऐसा दिखता है कि जैसे आप किसी को फूलों का गुलदस्ता देते हुए देखते हैं तो इससे आपको विरासत में धन की प्राप्ति होती है. सपने में मछली का देखना बहुत शुभ माना जाता है. अगर आप सपने में किसी मछली को देखते हैं या फिर पकड़ते हैं तो इसका सीधा मतलब लक्ष्मी का आगमन होता है इसका शुभ संकेत धन की वर्षा मानी जाती है.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button