Shukra Gochar 2023: 7 दिन बाद इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, सोने की तरह चमकेगा भाग्य
ज्योतिष शास्त्र, Shukra Gochar 2023 :- कहते हैं शुक्र ग्रह अगर किसी की कुंडली में शुभ स्थिति में हो तो इसके परिणाम सकारात्मक और फलदायक होते हैं. कहते हैं किसी राशि में शुक्र ग्रह का प्रवेश आपसी प्रेम, संबंध और दांपत्य जीवन को और भी मधुरमय बना देता है. ज्योतिष के अनुसार 30 मई को शुक्र ग्रह अपने साथी बुध की राशि मिथुन से निकलकर चंद्रमा की कर्क राशि में प्रवेश करेंगे.
जानिए शुक्र ग्रह के बारे में
वैदिक ज्योतिषों का कहना है कि ग्रहों का राशि परिवर्तन एक निश्चित समय पर होता रहता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन से राशि के जातकों पर भी अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ता है. अभी हाल ही में शुक्र ग्रह बुध की राशि मिथुन से चंद्रमा की राशि कर्क में प्रवेश करेंगे. शुक्र ग्रह को आपसी प्रेम संबंध और सौंदर्य का कारक माना जाता है. शुक्र के बारे में यह भी बताया गया है कि जिसकी कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति शुभ हो तो उसका भाग्य उदय होता है. इसके विपरीत अगर किसी की कुंडली में शुक्र की दशा खराब हो तो उसका राशि के जातक पर बुरा प्रभाव पड़ता है और उसे बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
गंगा दशमी पर होगा शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन
30 मई को गंगा दशमी पर शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन होगा. ज्योतिष के अनुसार जेष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 30 मई को शाम को 7:29 बजे शुक्र ग्रह का चंद्रमा की कर्क राशि में परिवर्तन होगा. शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से कुछ राशियों पर अच्छा प्रभाव होने के आसार बनेंगे. आज हम आपको बताएंगे कि वह राशियां कौन-कौन सी हैं.
मेष राशि
जिन जातकों की मेष राशि है उनके लिए शुक्र का यह गोचर चौथे भाव में होगा. इस भाव में होने से पारिवारिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी. भाई-बहन के बीच आपसी सहयोग बनेगा और खुशी का माहौल बना रहेगा. जो लोग विवाहित हैं उनकी जिंदगी में यह गोचर बहुत ही शुभ साबित होगा.
कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातकों के लिए यह गोचर बहुत ही शुभ रहेगा. इस राशि में प्रवेश करने से अच्छी सोच और अच्छा व्यवहार बना रहेगा. आपकी वाणी में मधुरता बनी रहेगी, कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी, अफसरों से अच्छे संबंध बनेंगे, नौकरी में सफलता हासिल होगी और दांपत्य जीवन सुखी रहेगा. आपकी वाणी और व्यवहार से दूसरे लोग आकर्षित होंगे.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के नवम भाव में शुक्र गोचर के होने से विदेश यात्रा के संयोग बनेंगे और मन की प्रसन्नता बनी रहेगी. विद्यार्थियों के लिए भी यह समय अच्छा साबित होगा. आर्थिक स्थिति सही बनी रहेगी, धन की बचत होगी और पूंजी निवेश में भी सफलता प्राप्त होगी.
मीन राशि
मीन राशि में पंचम भाव में शुक्र का गोचर होने जा रहा है. इस समय के दौरान दांपत्य जीवन सुखी रहेगा. उनके जीवन में स्थिरता बनी रहेगी, गलतफहमियां दूर होंगी और इसके शुभ असर से Promotion होने के Chance बनेंगे, अचानक से रुका हुआ धन आपको मिल सकता है और आय में भी बढ़ोतरी होगी.