Sidhu Moose Wala Death Anniversary: सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड के 1 साल बाद भी नम हैं करोड़ों फैन्स की ऑंखें, आज भी जेहन में ताजा हैं ‘295’ के जख्म
पंजाब :- आज ही के दिन साल 2022 में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर सिद्धूमूसेवाला की हत्या की थी (Sidhu Moose Wala Death Anniversary). आज सिद्धूमूसेवाला को गए हुए पूरा 1 साल हो गया है. आज भी वह अपने फैंस के दिलों में जिंदा है. सिद्धू मूसेवाले का जन्म 11 June 1993 को मनसा पंजाब में हुआ था. इनके पिता का नाम भोला सिंह और मां का नाम चरणकौर है. सिद्धू मुसेवाले का रियल नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था. यह एक भारतीय गायक और रैपर थे.
इस प्रकार सिद्धू मूसेवाला ने की थी अपने करियर की शुरुआत
इन्होंने साल 2016 में गीतकार के रूप में अपना करियर लाइसेंस गाने के बोल लिखकर शुरू किया था, जिसे पंजाबी गायक निंजा ने गाया. यह गाना Hit साबित हुआ था. इसके बाद सिद्धू ने दीप झंडू, एली मंगत और करण औजला के साथ काम किया. 2017 में सिद्धू ने पंजाबी गीत G बैगन के साथ गायन में भी शुरुआत कर दी. उसी साल सोहर गीत को अपनी आवाज दी, दोनों गाने सुपरहिट साबित हुए. उन्हें इन गानों से काफी सफलता मिली, इसके बाद उन्होंने रेंज रोवर, दुनिया डा क्लब, टोचन, ऑल अबाउट जैसे कई फेमस पंजाबी गाने गाए.
महंगी गाड़ी और हथियारों का था शौक
Sidhu Moose Wala को लग्जरी कारों का भी काफी शौक रहा है, जिस वजह से उनके पास एक से एक लग्जरी कार थी. जिसमें Range Rover, Ford Mustang, Toyota Fortuner, Mahindra Scorpio, Mitsubishi Pajero, जैसी महंगी- महंगी गाड़ियां शामिल थी. गाड़ियों के साथ इन्हें हथियारों का भी काफी शौक था. फैंस के बीच इनका एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता था. इनके गाने आते ही दर्शकों की जुबान पर छा जाते थे. सिद्धू मूसे वाला का गाना ‘295’ तो ब्लॉक बस्टर सांग साबित हुआ।
सिद्धू मुसेवाले से जुड़ी कुछ अनकही बातें
- सिद्धू मुसेवाला चन्नी बांका को अपना गॉडफादर मानते थे. बता दे कि वह बांका ही थे, जिन्होंने सिद्धू को पंजाबी संगीत से परिचित कराया था और कनाडा में नाम कमाने में भी उनकी सहायता की थी.
- रिलीज से पहले ही आधिकारिक तौर पर उनके 8 गाने लीक हो गए थे.
- सिद्धू मुसेवाला ने अपने नफरत करने वालों पर निशाना साधते हुए सन 2018 में जस्ट लिसन गाना भी रिलीज किया था.
- इनका नाम सिद्धू मुसेवाला उनके गांव के नाम मूसा से प्रेरित है, जो पंजाब के मनसा में स्थित है.
- सिद्धू मूसे वाला का पूरा जीवन एक मिसाल है उन नौजवानों के लिए जो कुछ पाने की तलाश में हैं। यहाँ पढ़ें सिद्धू मूसेवाला का जीवन परिचय।