Sidhu Moose Wala Biography in Hindi: इस सिंगर को आज भी भगवान मानते है फैंस, विदेशो में भी है जबदस्त फैन फ्लोइंग
पंजाब, Sidhu Moose Wala Biography in Hindi :- आज हम आपको पंजाब के फेमस सिंगर रहे Sidhu Moose Wala Biography in Hindi की जीवन के बारे में जानकारी देंगे. वह किस प्रकार करोड़ों दिल पर राज करने लगे थे, तभी अचानक किसी ने गोलियों से सिद्दू मूसे वाला की हत्या कर दी. सिद्धू मुसेवाला पंजाब का एक मशहूर कलाकार और सिंगर था. इनका जन्म 11 जून 1993 को पंजाब के मूसा गांव में हुआ था. वही इन्होंने अपने करियर की शुरुआत लाइसेंस सॉन्ग के जरिए की थी. इसके अलावा भी बहुत सारे सुपरहिट सोंग्स में इन्होंने अपनी आवाज दी, परन्तु दुर्भाग्य से 29 मई 2022 को सिद्दू मूसेवाला का निधन हो गया.
Sidhu Moose Wala Biography in Hindi
- Name – Shubhdeep Singh Sidhu
- Nickname – Sidhu Moose wala
- Sidhu Moose wala Date of birth – 11 June 1993
- Sidhu Moose wala Birthplace – Punjab ke Musa Gaon Mein
- Death – 29 May 2022
- Sidhu Moose wala Fathers name – Balkor Singh
- Sidhu Moose wala Mothers Name – Charan Kaur
- Sidhu Moose Wala First song – G wagon
- Net worth – 4 million dollar
- Religious -Sikh
Sidhu Moose wala Birth
पंजाब और भारत के प्रसिद्ध Singer सिद्धू मुसेवाला भारत के पंजाब के मानसा जिले के मुसा से गांव के रहने वाले थे. उनका जन्म एक सिख परिवार में 11 June सन 1993 को हुआ था. उनके पिता का नाम बलकार सिंह और माता का नाम चरण कौर है. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई लुधियाना के गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज से की. साल 2016 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. उन्होंने कक्षा छठी से ही Hip -Hop संगीत सुनना शुरू कर दिया था और लुधियाना में हरविंदर बिट्टू से संगीत की कला भी सीखी.
How he start his career
जब सिद्धू मुझसे वाला छठी क्लास में थे, तभी से सिद्धू मुसेवाला नें हिप हॉप संगीत को सुनना शुरू कर दिया था, उन्होंने अपने संगीत करियर की शुरुआत साल 2017 में G बैगन से की थी, उनका यह गाना Hit हुआ था. वहीं साल 2018 में भारत और कनाडा में लाइव शो का आयोजन किया गया, हालांकि उनकी सफलता गीत सो हाई से शुरू हुई, जो 2017 में जारी किया गया था. वहीं उन्होंने 2018 में फिल्म डाकुआं डा मुंडा के लिए डॉलर नामक पहला फिल्म साउंडट्रैक गीत लांच किया. उन्होंने अपने करियर में कई हिट गाने दिए, जिनमें जट दा मुकाबला, डार्क लव आदि शामिल है. Sidhu मुसेवाला ने पंजाब तथा भारतीय लोगों के दिलों में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी. आज भी उनके चाहने वाले उनके गानों को काफी मिस करते हैं. आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं
मुझसे वाला ने साल 2016 में गीतकार के रूप में अपना करियर लाइसेंस गाने के बोल लिखकर शुरू किया था, जिसे पंजाबी गायक निंजा ने गाया. यह गाना Hit साबित हुआ था. इसके बाद सिद्धू ने दीप झंडू, एली मंगत और करण औजला के साथ काम किया. 2017 में सिद्धू ने पंजाबी गीत G बैगन के साथ गायन में भी शुरुआत कर दी. उसी साल सोहर गीत को अपनी आवाज दी, दोनों गाने सुपरहिट साबित हुए. उन्हें इन गानों से काफी सफलता मिली, इसके बाद उन्होंने रेंज रोवर, दुनिया डा क्लब, टोचन, ऑल अबाउट जैसे कई फेमस पंजाबी गाने गाए.
Sidhu Moose wala love life
सिद्दू मूसेवाला Unmarried थे, परंतु ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि वह पिछले कुछ समय से एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में थे.उन्हीं से उनकी शादी की खबरें मीडिया में चल रही थी. मगर वह लड़की कौन थी, इस बारे में किसी ने भी कोई खुलासा नहीं किया.
Sidhu Moose wala net worth
सिद्धू मुसेवाला की कमाई की बात की जाए, तो वह सिंगिंग शो और एक्टिंग से भी काफी कमाई करते थे. उनकी कमाई 110 करोड रुपए के आसपास थी.
Sidhu Moose wala को लग्जरी कारों का भी काफी शौक रहा है,जिस वजह से उनके पास एक से एक लग्जरी कार थी. जिसमें Range Rover, Ford Mustang, Toyota Fortuner, Mahindra Scorpio, Mitsubishi Pajero, जैसी महँगी महँगी गाड़ियां शामिल थी.
Sidhu Moose Wala Involve in Politics
Famous पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला ने राजनीति में भी अपना कदम रखा था. उन्होंने अपनी मां चरण सिंह कौर के लिए प्रचार किया और साथ ही सरपंच का चुनाव जीतने में भी सहायता की. दिसंबर 2013 में पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस की नेशनल कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. विधानसभा चुनाव में जीतने के उद्देश्य से उतरे सिद्दू मूसे वाला आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला से हार गए.
29 मई 2022 का दिन सिद्दू मूसे वाला के साथ-साथ उनके फैंस के लिए काफी खराब दिन था. मानसा जिले के पास के गांव में अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू मुझसे वाले की कार में गोली मारकर हत्या कर दी.
Sidhu Moose Wala Controversy
इनका विवादों से भी गहरा नाता रहा है. उनकी करण औजला से बिल्कुल भी नहीं बनती थी. हिंसा को बढ़ावा देने के लिए गाए गए गीतों को लेकर दोनों गायकों के बीच हां सुनी हो गई थी.
साल 2022 तक मुसेवाला को चार अपराधिक मामलों का सामना करना पड़ा, इसमें दो मामले अश्लील दृश्यों से जुड़े हुए थे.
साल 2019 में सिद्धू मुसेवाला के पहले प्रदर्शन में काफी झड़प देखने को मिली थी, जिसकी वजह से उनके संगीत का कार्यक्रम भी रद्द करवाने का फैसला लिया गया था.
Sidhu Moose wala superhit songs list
- लाइसेंस – License
- जी वैगन – G Wagon
- हाई जैक – High Jack
- उच्चियां ने गल्ला – Uchiyaan Gallan
- इट्स जट्ट – Its Jatt
- हथियार – Hathyar
- दुनिया – Duniya
- हमर – Humar
- जस्ट लिस्न – Just Listen
- नार ते यार – Naar Te Yaar
- 6 फुट – 6 Foot
- गड्डी सरकारी – Gadi Sarkari
- परवाह – Parwah
- इट्स ऑल अबाउट यू – Its All About You
- कानपुरी असला – Kanpuri Asla
- टोचन -Tochan
- फेमस – Famous
- वार्निंग शॉट्स – Warning Shots
- डॉलर Dollar
- जट्ट दा मुकाबला – Jatt Da Muqabala
- मौत – Maut
- डाकू – Daku
- धोखा – Dhokaa
- बी-टाउन – B Town
- धक्का – Dhakka
- जट्टी जियोने मोड़ की बंदूक वर्गी -Jatti Jeone Morh Di Bandook Wargi
Some unknown fact about Sidhu Moose wala
- सिद्धू मुसेवाला चन्नी बांका को अपना गॉडफादर मानते थे. बता दे कि वह बांका ही थे, जिन्होंने सिद्धू को पंजाबी संगीत से परिचित कराया था और कनाडा में नाम कमाने में भी उनकी सहायता की थी.
- रिलीज से पहले ही आधिकारिक तौर पर उनके 8 गाने लीक हो गए थे.
- सिद्धू मुसेवाला ने अपने नफरत करने वालों पर निशाना साधते हुए सन 2018 में जस्ट लिसन गाना भी रिलीज किया था.
- इनका नाम सिद्धूमूसेवाला उनके गांव के नाम मूसा से प्रेरित है, जो पंजाब के मनसा में स्थित है.
Some important revelations after death
पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाले की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ था, जिसके अनुसार उनके कत्ल में AN94 Russian assault rifle ka istemal हुआ था. पंजाब के गैंगवार में AN -94 का इस्तेमाल पहली बार ही देखने को मिला है. वहीं इस हमले में आठ से 10 हमलावर शामिल थे, ऐसी जानकारी भी सामने आई थी. वही हत्याकांड के वक्त एक चश्मदीद भी सामने आया. यह शख्स हमले के दौरान मौके पर मौजूद था, उसी ने मुसेवाला को गाड़ी से बाहर निकाला था. इस शख्स ने दावा किया कि तब तक मुसेवाला जिंदा थे. उन्हीं ने मीडिया को सबसे पहले जानकारी दी थी कि सिद्धू मुसेवाला के साथ गाड़ी में दो और लोग भी थे. घटनास्थल से AN-94 राइफल की 3 गोलियां मिली थी. उन्होंने सिद्धू मुसेवाला पर ताबड़तोड़ करीब 30 से ज्यादा राउंड फायर किए थे. जिस वजह से सिद्धू मुसे वाला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी.
nice
Sidhu Ji the great salute