मनोरंजन

Sidhu Moose Wala Song: बरकरार है सिद्धू मूसेवाला का जलवा, मौत के बाद भी हो रही करोड़ों में कमाई

इंटरटेनमेंट डेस्क, Sidhu Moose Wala Song :- पिछले साल मई में दिन- दहाड़े पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिस समय सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई तब उनकी उम्र केवल 28 वर्ष थी. जानकारी के लिए आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला ने अपने गानों (Sidhu Moose Wala Song) तथा Music के दम पर छोटी उम्र में ही बहुत नाम कमाया था. पिछले साल उनकी मृत्यु होने से अब वह हमारे बीच नहीं रहे हैं, परंतु सिद्धू मूसेवाला के गाने हमेशा हम लोगों के बीच रहेंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Sidhu Moose Wala Biography in Hindi

7 अप्रैल को रिलीज हुआ गाना

7 अप्रैल को सिद्दू मूसेवाला का नया गाना ‘मेरा नाम’ (Sidhu Moose Wala Song Mera Nam) नाम से Release हुआ है. मूसेवाला की Popularity इतनी है कि इस गाने पर केवल 3 दिन में ही 2.1 करोड़ Views आ गए हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस गाने से करीब 16.8 लाख रुपए की आई हुई है. इतना ही नहीं इस गाने के साथ- साथ सिद्दू मूसेवाला के अन्य गानों पर भी Daily बहुत Views आ रहे हैं. सभी गानों पर Views आने से सिद्धू मूसेवाला को रॉयल्टी मिल रही है.

सिद्धू की संपत्ति

Media Reporters के अनुसार जब  मूसेवाला की मौत हुई,  उस वक्त उनके पास लगभग 114 करोड रुपए की संपत्ति थी. इस संपत्ति में उनके पास कई Luxury गाड़ियां भी शामिल थी. जानकारी के लिए आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की कमाई YouTube सहित सभी Music Platform से रॉयल्टी, ब्रांड्स के विज्ञापनों, लाइव शो, Consorts आदि से होती थी. सिद्धू मूसेवाला की यह कमाई अब उनकी मौत के बाद भी जारी है. उनके गानों से होने वाली कमाई अब उनके माता- पिता को रॉयल्टी के रूप में दी जाती है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

मौत के बाद सिद्धू मुझसे वाला की कमाई

Media Reports के अनुसार सिद्धूमूसेवाला को उनकी मौत के बाद से अब तक करीब 50 लाख रुपए  रॉयल्टी मिल चुकी है. इसके साथ ही उन्हें स्पॉटिफाई तथा Wynk से भी लगातार रॉयल्टी फीस मिलती है. जब सिद्धू मूसेवाला जीवित थे तब पंजाब में उनके Live Show तथा Consorts की बहुत Demand रहती थी. जानकारी के लिए आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला एक Consort Show के लिए करीब 20 लाख रुपए Charge करते थे. सिद्धू मूसेवाला की Popularity इतनी थी कि Consort Show के समय भीड़ को संभालने के लिए पंजाब पुलिस को कई जिलों की पुलिस तैनात करनी पड़ती थी.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button