Sirsa News: सिरसा वासियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब सोनीपत के लिए मिलेगी डायरेक्ट बस सेवा
सिरसा :- हरियाणा रोडवेज की तरफ से प्रदेश के आखिरी कोने यानी कि डबवाली से सोनीपत के लिए सीधी बस सेवा को शुरू कर दिया गया है. अगर आप भी इसी रूट पर सफर करते हैं, तो आज की यह खबर सुनकर आप काफी खुश होने वाले है. अब रोडवेज की तरफ से सोनीपत डिपो की दो बस हर रोज डबवाली से चलाई जाएगी. डबवाली सब डिपो के स्टेशन सुपरवाइजर रतनलाल की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि सुबह 6:55 मिनट से डबवाली से सिरसा, हिसार, जीद, गोहाना होते हुए बस सोनीपत आएगी और दूसरी बस सुबह 7:30 चलेगी.यह बस भी इसी रूट से सोनीपत पहुंचेगी.
इन यात्रियों को मिलेगा लाभ
बता दे कि पहले डबवाली से सोनीपत के लिए किसी प्रकार की कोई भी बस सेवा उपलब्ध नहीं थी, जिस वजह से यहां रहने वाले लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा था. डबवाली इलाके को शिक्षा की दृष्टि से भी अब काफी लाभ होने वाला है, सोनीपत में दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी आफ फूड एंड टेक्नोलॉजी, ओपी जिंदल ग्लोबल कॉलेज, भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी इंटरप्रेनियरशिप एंड मैनेजमेंट, अशोका विश्वविद्यालय हैं.
इन चीजों के लिए फेमस है सोनीपत
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पास दिल्ली परिसर के विस्तार के लिए 50 एकड़ जमीन उपलब्ध है. कई अन्य विश्वविद्यालय ने भी सोनीपत में अपने परिसर स्थापित करने के लिए परियोजनाओं पर कार्य करना शुरू कर दिया है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सोनीपत देश में अग्रणी साइकिल निर्माता में से एक है. इसके अतिरिक्त भी यहां उद्योगों के मशीन उपकरण /सूती वस्त्र /होजरी /सिलाई मशीन के पुर्जे /पीतल व तांबे की वस्तुएं मिलती है.