Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
सिरसा न्यूज़

Sirsa News: आज रात KBC में अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देगी हरियाणा की लाडो इशिता, पति भी है तहसीलदार

सिरसा :- हरियाणा की बेटी इशिता गोयल अब अमिताभ बच्चन के Famous Show ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की Hot Seat पर बैठेगी. इशिता के पति विवेक गोयल सिरसा के ऐलनाबाद में तहसीलदार रह चुके हैं. 28 वर्षीय इशिता उर्फ दीक्षा मूल रूप से डबवाली की रहने वाली है. उनका विवाह जींद निवासी विवेक गोयल के साथ हुआ है. इशिता बचपन से ही पढ़ने में बहुत होशियार रही है. 28 वर्षीय इशिता ने सपना देखा था कि वह KBC में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर अपनी काबिलियत साबित करेगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

kbc

30 सेकंड में दिए 30 सवालों के जवाब

इशिता बचपन से ही बहुत Intelligent रही है. वह अपने School तथा College में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेती आई है. इशिता ने अप्रैल – मई में KBC के लिए आवेदन किया था. उसके बाद उन्हें केबीसी से Call आई और उनसे तीन सवाल पूछे गए. इशिता ने 30 सेकंड के अंदर तीनों सवालों के जवाब दिए. इसके पश्चात केबीसी की टीम डबवाली आई और उन्होंने यहां 8 घंटे Shooting की.

पैसे कमाना नहीं खुद को साबित करना चाहती हैं

इशिता के पिता सुशील मित्तल एक वकील है. उनकी माता आराधना एक निजी स्कूलों में हिंदी, संस्कृत की Lecturer है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी इशिता KBC में रुपए कमाने के लिए नहीं, अपितु अपना सपना साकार करने के लिए गई है. वह केबीसी में जाकर अपने आप को साबित करना चाहती हैं. इशिता का एक छोटा भाई भी है. वह एक CA है तथा गुरुग्राम में Job करता है. 12 सितंबर को रात 9:30 बजे इशिता अमिताभ बच्चन के सामने KBC की Hot Seat पर बैठेंगी .

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button