Small Savings Schemes: सुकन्या समृद्धि खाते वालो के लिए बुरी खबर, 1 अक्टूबर से फ्रीज होंगे अकाउंट
फाइनेंस डेस्क :- सरकार की तरफ से आम नागरिकों के लिए कई प्रकार की स्मॉल सेविंग स्कीम चलाई जाती है. यदि आप भी इन दिनों सरकार की तरफ से चलाई जा रही स्मॉल सेविंग Scheme में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जैसा कि आपको पता है कि वित्त मंत्रालय की तरफ से कुछ दिन पहले ही सुकन्या समृद्धि योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, National Saving Certificate और PPF स्कीम से जुड़े नियमों में बदलाव किया गया था. वित्त मंत्रालय की तरफ से पहले ही नए नियमों को लेकर Alert भी जारी कर दिया गया है.
सरकार की तरफ से नोटिस जारी कर दी गई थी जानकारी
इस संबंध में केंद्र सरकार की तरफ से एक Notice जारी किया गया है जिसमें जानकारी दी गई है कि इन सभी Yojana में यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो जरूरी है कि आपके पास आधार और पैन हो. वित्त मंत्रालय की तरफ से इसके लिए नागरिकों को 30 September तक का समय दिया गया था, जिसमें महज दो दिन ही बचे हुए हैं. यदि आपने फाइनेंस मिनिस्ट्री यों के इन नियमों का उल्लंघन किया, तो 1 October से आपका अकाउंट फ्री हो जाएगा.वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि सभी प्रकार की छोटी बचत योजनाओं का यदि आम आदमी लाभ उठाना चाहता है, तो जरूरी है कि पेन और आधार का KYC हो, तभी वह इन योजनाओं का लाभ ले सकता है.
साल 2015 में शुरू हुई थी सुकन्या समृद्धि योजना
वहीं इससे पहले केंद्र सरकार की तरफ से नियमों के अनुसार बिना आधार के भी योजनाओं में निवेश किया जाता था, परंतु अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा. मोदी सरकार की तरफ से साल 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की गई थी. सरकार की तरफ से इस संबंध में जब नोटिफिकेशन जारी किया गया था, तो उसमें जानकारी उपलब्ध करवाई गई थी कि आप बिना आधार के भी निवेश कर सकते हैं. परंतु अब नियमों में बदलाव कर दिया गया है.