गरीब जनता के लिए दादरी अस्पताल में खोली गई सामाजिक रसोई, 400 लोग खा पाएंगे निशुल्क खाना
दादरी :- हरियाणा में जन सेवा संस्थान और समाजसेवी संगठन बड़ी संख्या में समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं. ये समाजसेवी संस्थाएं आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर नागरिकों की सहायता के लिए हमेशा आगे रहती है. हाल ही में जनसेवा संस्थान और समाजसेवी संगठनों के सहयोग से प्रदेश के दादरी जिले के Civil अस्पताल में सामाजिक रसोई खोली जाएगी.
400 लोग खा पाएंगे निशुल्क खाना
जानकारी के लिए बता दे कि बहुत बार ऐसा होता है कि मरीज इलाज के लिए दूर दराज के क्षेत्रो से आते है और परिजनों को बार-बार खाना लाने के लिए घर जाना पड़ता था. जिस वजह से परिजनों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब समाजसेवी संस्थाओं द्वारा खोली जा रही इस सामाजिक रसोई में मरीजों के साथ साथ उसके सहयोगियों और Hospital स्टाफ के सदस्यों के लिए भी भरपेट खाना मुहैया करवाया जाएगा. इस रसोई में प्रतिदिन 400 लोग निशुल्क भरपेट खाना खा सकेंगे.
अस्पताल के डाइट प्लान के हिसाब से बनाया जाएगा खाना
पिछले लंबे समय से दादरी जिले के सिविल अस्पताल में रसोई घर की कमी खल रही थी. मरीजों के परिजनो को घर से खाना लाने के लिए 30 से 40 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी. इसी समस्या को खत्म करने के लिए जन संगठनों ने मिलकर सामाजिक रसोई बनाने की सेवा की शुरुआत की है. यह रसोई सुबह 11:00 से 12:00 तक और शाम को 5:00 से 6:00 तक खोली जाएगी. इस रसोई में अस्पताल के डाइट Plan को ध्यान में रखते हुए खाना बनाया जाएगा.
मरीजो से लेकर अस्पताल के स्टाफ को भी मिलेगा खाना
जन सेवा संस्थान के सदस्य जगदीश जांगड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीजो, मरीजो के सहयोगियों और अस्पताल Staff के लिए यह रसोई खोली जाएगी. इस रसोई में प्रतिदिन 400 से अधिक लोगों को निशुल्क खाना दिया जाएगा. इस सेवा में भारतीय भारत विकास परिषद, सामाजिक कार्यकर्ता और कुछ शिक्षक भी सहयोग कर रहे हैं. सभी जन संगठन ने मिलकर मरीजों और उनके सहयोगियों के लिए यह रसोई खोली है.