गैजेट

Solar AC: अब बिजली बिल की नो टेंशन, बिना इलेक्ट्रिसिटी चलेंगी ये सस्ती और शानदार AC

गैजेट :- गर्मियों की शुरुआत हो रही है. ऐसे में गर्मी की Tension से ज्यादा बिजली बिल की टेंशन होने लगती है. आप की भी जरूरत है कि आपके पास कुछ ऐसा हो जिसे ठंडी हवा तो मिले साथ ही बिजली का बिल भी ना आए. आज हम आपकी सभी परेशानियों को दूर कर देंगे. आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने घर में कौन सा AC (Air Conditioner) लगवा सकते हैं, जिससे आपका बिजली बिल नहीं आएगा और आप बिजली बिल से Tension Free हो जाएंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

SOLAR AC

घर पर लगवाएं Solar AC

बिजली के बिल से बचने के लिए आप अपने घर में Solar AC लगवा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ एक बार इसकी खरीद पर पैसे खर्च करने होंगे. इसके बाद आप मुफ्त में AC की ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं. यदि आप भी सोलर एसी खरीदना चाहते हैं तो आप E – Commerce Platform Indiamart से खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि यहां आपको 50,000 से लेकर 4,00,000 तक के AC मिल रहे हैं. यहां आप अपने Budget के अनुसार कोई भी AC Select कर सकते हैं. चलिए हम आपको इंडिया मार्ट पर मिल रहे कुछ Solar AC की जानकारी देते हैं जिन्हें आप अपने घरों में लगवा सकते हैं.

Split Solar AC, 48V DC Capacity 1.5 Ton 

आपको बता दें कि इस AC की Voltage 48V DC है और इसकी कैपेसिटी 1.5 टन है. Split Type AC को इंडियामार्ट पर ग्राहकों द्वारा Five Star Rating दी गई है. आपको बता दें कि इस AC की Brand GHODELA Shakti है.

Split Solar Air Conditioner Magic cool Pro

इस Magic Cool Pro की कीमत 55,000 रूपये है. आपको बता दें कि इस AC का Space Area Upto 200 स्क्वायर फीट है. इसकी वोल्टेज 220V AC है. इसके साथ यह Split Type AC 2 टन कैपेसिटी के साथ आता है. यह AC Main ग्रिड पर चलने पर 70% से 80% तक बिजली बचाता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि सौर ऊर्जा पर चलने पर यह 100% बिना बिजली के चलता है. यह AC दो बैटरी और 4 बैटरी System पर चल सकता है.

Solar AC के लाभ 

आपको बता दें कि PV सेल्स और कनवर्टर एयर कंडीशनर को उसके कंपोनेंट्स को चलाने के लिए इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइडर आते हैं. जब सूरज की पावर अवेलेबल नहीं होती तो एक बैटरी पीरियड के लिए पावर स्टोर करते हैं. सोलर AC लगवाने से आपके पैसों की बचत होती है, वही इसे Maintain करना भी काफी आसान होता है. इसके साथ ही हमारे Environment को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. अतः Solar Ac के बहुत सारे लाभ होते हैं.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button