Sonika Singh Biography in Hindi: प्रांजल दहिया को टक्कर देती है हरियाणा के ये खूबसूरत एक्ट्रेस, जाने कैसा रहा सोनिका सिंह के करियर का सफर
पानीपत, Sonika Singh Biography in Hindi :- यदि आप सभी हरियाणवी गानों के दीवाने हैं तो आपने सोनिका सिंह का नाम अवश्य ही सुना होगा. हरियाणवी गानों के साथ-साथ वह हरियाणवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी है. एक Actress होने के साथ-साथ ये फैशन इनफ्लुएंसर और हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी हुई एक मॉडल है. यह कई हरियाणवी सुपरहिट सोंग्स में नजर आ चुकी है. हरियाणवी गाने फोर जी का जमाना पर 100 मिलियन व्यूज से ज्यादा व्यूज है. इसके अलावा भी, इन्होंने अपने करियर में कई SuperHit सोंग्स दिए हैं. आज की इस खबर में हम आपको सोनिका सिंह के जीवन के बारे में जानकारी देंगे कि उन्होंने कैसे Haryanvi Music Industry में अपना नाम बनाया और किस प्रकार अपने करियर की शुरुआत की.
Sonika Singh Birth
हरियाणवी नाटको की Famous एक्ट्रेस सोनिका सिंह का जन्म 21 अक्टूबर 1992 को हरियाणा राज्य के पानीपत जिले के समालखा में हुआ. सोनिका सिंह ने अपनी स्कूली पढ़ाई सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल पानीपत से पूरी की और स्नातक की पढ़ाई कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा से Complete की थी. उनके पिता का नाम वेद प्रकाश और उनकी बहन का नाम अंशु सिंह है. इनको बचपन से ही Acting करने का काफी शौक था.
Sonika Singh Biography in Hindi
- Real Name : Sonika Singh
- Sonika Singh Nickname : Kabutari
- Sonika Singh Date of Birth : 21 October 1992
- Sonika Singh Profession : Haryanvi kalakar
- Sonika Singh Father’s Name : Ved Prakash
- Singh Sonika Singh Mother Name : Not Reveal
- Sonika Singh Brother Name : Ravi Singh aur Rinku Singh
- Sonika Singh Sister Name : Anshu Singh
- Sonika Singh Weight : 60 kg
- Sonika Singh Eyes Colour : Black
- Sonika Singh Hair Colour : Black
- Sonika Singh Hometown : samalakha Panipat (Haryana)
- Sonika Singh School Name : Saraswati varishth Madhyamik School
- Sonika Singh Relationship Status : Single
- Sonika Singh Religious : Hindu
- Sonika Singh Caste : Jaat
- Sonika Singh Hobbies : Dancing, Singing Travelling
- Sonika Singh Favourite Actor : Akshay Kumar
- Sonika Singh Favourite Actress : Jennifer Winget or Niya Sharma
How Actress Sonika Singh Start Her Career
इनकी माता चाहती थी कि यह पढ़ लिखकर डॉक्टर बने, वहीं इनके पिता चाहते थे कि यह सरकारी नौकरी करें. परंतु इनको कुछ अलग ही करना था. इसीलिए उन्होंने Acting में अपना करियर बनाया. बचपन से ही सोनिका सिंह को अभिनय में काफी होती है.वह अकसर स्कूल में होने वाले सांस्कृतिक Programs में हिस्सा लेती थी. साल 2016 में उन्होंने हरियाणवी गीत ‘मोती हैन’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की. उसके बाद उन्होंने विजय वर्मा और अंजलि राघव के साथ राजू पंजाबी के SuperHit गाने सैंडल में भी सह- कलाकार के रूप में काम किया. इसके बाद सोनिका सिंह के करियर ने रफ्तार पकड़ ली. साल 2017 में उन्होंने 4जी का जमाना गाने मैं भी काम किया, यह गाना काफी सुपर हिट हुआ था. इसे YouTube पर 102 मिलियन से ज्यादा views मिल चुके है. सोनिका सिंह हरियाणवी Web series कुनबा धर्मे का में भी काम कर चुकी है. इस वेब सीरीज में उन्होंने कबूतरी का किरदार निभाया था. आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं
Sonika Singh Net worth
सोनिका सिंह की नेटवर्थ बात की जाए, तो उनके इंस्टाग्राम पर भी काफी फॉलोवर्स है. वह कई ब्रांड का Paid प्रमोशन करके भी अच्छी खासी कमाई कर रही है. उनकी नेटवर्थ 5 मिलियन के आसपास बताई जा रही है. इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी नहीं है. वह हरियाणवी गानों में काम करने के लिए भी एक मोटी रकम चार्ज करती है. वह हरियाणवी वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी है. उनके इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन Follower’s है. उस पर वह अक्सर अपनी फोटोस और रील्स शेयर करती रहती है.
Some Unknown Fact about Sonika Singh
- इनको बचपन से एक्टिंग करने का शौक था, वहीं इनके माता-पिता चाहते थे कि यह पढ़ लिखकर डॉक्टर बने या फिर सरकारी नौकरी करें.
- सोनिका सिंह ने अपने करियर की शुरुआत सन 2016 में की थी.
- वह हरियाणवी गानों के साथ-साथ हरियाणवी वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी है.
- सोनिका सिंह कई हरियाणवी सुपरहिट सॉन्ग में भी नजर आ चुकी हैं.
- उनका जन्म हरियाणा राज्य के पानीपत जिले के समालखा में हुआ था.
So far More than 50 songs have been made
आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. सोनिका सिंह हरियाणवी डांसर और सोशल मीडिया सेलिब्रिटी है. इन्हें हरियाणवी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री का एक बड़ा सितारा माना जाता है. अब तक यह 50 से ज्यादा वीडियो में काम कर चुकी है. वही यह इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव दिखाई देती है. अपने फैंस के लिए नए- नए फोटोस और रील्स भी शेयर करती रहती है इनके फैंस भी इनकी एक झलक पाने के लिए बेसब्र दिखाई देते हैं. सोनिका सिंह ने अपने खूबसूरत लुक और कमाल की पर्सनालिटी की वजह से छोटी उम्र में ही मॉडल बनने का फैसला लिया था.
इन्होंने टिकटोक और इंस्टाग्राम पर लघु नृत्य और लिप- सिंकिंग वीडियो बनाना शुरू कर दिया है. साल 2018 में उन्होंने खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया था. इस पर वह अपने कई कॉमेडी के वीडियो भी अपलोड करती रहती है. इन्होंने कई हरियाणवी सुपरस्टार जैसे सपना चौधरी, सोनू कुंडू, मासूम शर्मा आदि के साथ भी काम किया है. यह अपने सोंग्स में कई प्रकार के किरदार निभा चुकी है चाहे फिर गांव की लड़की का हो, भाभी का हो या वाइफ का हो.
21 साल की उम्र में ही सोनिका सिंह के छोटे भाई रवि की तलवारों से काटकर हत्या कर दी गई थी. यह हत्या आपसी रंजिश की वजह से की गई थी. जिस समय यह वारदात हुई थी उस समय रवि होली की वजह से गली में बज रहे डीजे पर डांस कर रहा था. हत्यारोपियो की गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने भी काफी हंगामा किया था.
Actress Sonika Singh Super hit songs
- रोड पे लाके
- चप्पल
- 4जी का जमाना
- कार्टून
- तेरा दीवाना
- आदर्श वाक्य 2
Frequently Asked Questions
Question 1) सोनिका सिंह का Nickname क्या है?
Answer : Kabutari
Question 2) Sonika Singh नें अपने carrier की शुरुआत कब की थी?
Answer : सन 2016 में
Question 3) Sonika Singh का जन्म कब हुआ था ?
Answer : 21 October 1992.
Question 4) Sonika Singh क्या करती है ?
Answer : एक्ट्रेस, मॉडल और Social Media influencer है.
Question 5) Sonika Singh कहा की रहने वाली है?
Answer : इनका जन्म Haryana के पानीपत में हुआ था.