होली से पहले सोनीपत बस डिपो को मिला बड़ा तोहफा, रोडवेज बसों के बेडे मे शामिल हुई 19 नई बसें
सोनीपत :- हरियाणा का Sonipat बस डिपो लंबे समय से बसों की कमी झेल रहा था. अब सोनीपत डिपो में 16 नई बसें पहुंची है. वही आज 3 और नई बसें भी डिपो में पहुंचने वाली है. सोनीपत डिपो में बसों की कमी की वजह से यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अब बस डिपो में 19 नई बसें आ गई है, जिस वजह से काफी हद तक यात्रियों की समस्याएं अब दूर हो जाएंगी. जब इस बारे में Roadways अधिकारियों से बातचीत की गई, तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि डिपो में अभी भी 22 नई बसें और आनी है. उम्मीद है कि यह बसे बहुत जल्द यहां पहुंच जाएंगी.
रोडवेज से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर
जिसके बाद जिले के लोगों को पहले से भी बेहतर परिवहन सुविधाएं मिलेंगी. Sonipat Roadways डिपो में 264 बसों का बेड़ा स्वीकृत है. वही साल 2018 में रोडवेज डिपो में बसों की संख्या महज 234 थी. यह बसें अपने निर्धारित समय सीमा व किलोमीटर पूरे करने के बाद कंडम होती चली गई. कंडम होने की वजह से बसों के स्थान पर New Buses को शामिल नहीं किया गया. इसी वजह से साल दर साल बसों की संख्या में कमी होती चली गई. बसों में सफर करने वाले यात्रियों की तुलना में बसों की संख्या काफी कम है, जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई अहम रूटों पर तो बसें चलाई भी नहीं जाती.
बंद पड़े रूटों पर फिर से शुरू होगी परिवहन सेवा
रोडवेज अधिकारियों की तरफ से भी मुख्यालय से बसों की मांग लंबे समय से की जा रही है. अब सोनीपत बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. होली के त्योहार से पहले ही डिपो में नई बसें भेज दी गई हैं. इस बारे में जब रोडवेज अधिकारियों से बातचीत की गई, तो उनका कहना है कि बसों की कमी की वजह से कई रूटों पर बसों का परिचालन बंद करना पड़ा था. डिपो में नई बसें पहुंचने के बाद बंद पड़े रूटों पर फिर से बस परिवहन की सेवा शुरू की जाएगी.
रोडवेज की आमदनी में भी होगी वृद्धि
दूसरी तरफ बसों की कमी से लगातार घटती आ रही बस डिपो की आमदनी में भी अब वृद्धि होगी. सोनीपत डिपो में 16 नई बसें पहुंच चुकी है और तीन और नई बसें भी आज देर रात तक पहुंच जाएंगी. डिपो में अभी 22 नई बसें और आनी है. उम्मीद है कि जल्द से जल्द नई बसें डिपो में आ जाए, जिससे विभिन्न रूटों पर यात्रियों को बेहतर परिवहन सेवाएं मिल सके.