Sonipat News: सोनीपत में रमजान की नमाज अदा कर रहे नमाजियों पर हमला, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव
सोनीपत :- हरियाणा के सोनीपत जिले में एक बार फिर से धर्म स्थल पर घुसकर कुछ विशेष समुदाय के लोगों पर हमला करने का मामला सामने आया है. बता दे कि खबरें सामने आ रही है कि सोनीपत के गांव सांदल कलां में देर रात लोग रमजान अदा कर रहे थे. तभी अचानक कुछ 15 से 20 हथियारबंद हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया. हमला करने वाले युवकों ने धर्म स्थल पर भी काफी तोड़फोड़ मचाई.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
फिर से हुआ विशेष समुदाय के लोगों पर हमला
धर्मस्थल पर हमला करने वाले युवकों की तस्वीरें भी काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिनमें आप देख सकते हैं कि युवक हाथों में लाठी डंडे लेकर गांव की गलियों में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. हरियाणा के सोनीपत के गांव संदल कला में काफी तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है. पुलिस ने भी 19 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. विशेष समुदाय पर हमला करने वाले युवक गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं, हालांकि अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि हमला किस वजह से हुआ है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घायलों को इलाज के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया, क्योंकि हमला कुछ विशेष समुदाय के लोगों पर ही किया गया. इस वजह से गांव में काफी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. इसके बाद गांव में पुलिस की तैनाती की गई, इस पूरे मामले की जांच बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया थाना कर रही है.