Sonipat News: इस फूल की खेती ने सोनीपत के लाल की बदली किस्मत, लाखों में हो रही है कमाई
सोनीपत :- अक्सर किसानों को खेती में ज्यादा फायदा नहीं होता. पर अब समय बदलने लगा है. किसान परंपरागत खेती को छोड़कर आधुनिक तरीके से खेती करने लगे हैं. नए तरीकों से खेती करने के बाद किसानों को मुनाफा भी अच्छा खासा मिलता है. आज हम आपको एक ऐसे ही किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो गुलाब और गेंद के फूलों की खेती करके लाखों की कमाई कर रहे हैं.
हो रहा है लाखों का मुनाफा
जी हां आपको बता दें कि Sonipat के बैयापुर गांव के रहने वाले राजेश ने 10 साल पहले अपनी परंपरागत खेती को छोड़कर गुलाब के फूलों की खेती शुरू की थी. अब तो राजेश अपनी परंपरागत खेती बिलकुल छोड़ चुके हैं और उनका पूरा ध्यान गुलाब के फूलों की खेती पर ही है. गुलाब के फूलों के साथ-साथ अब वह गेंदे के फूलों की भी खेती करते हैं. किसान राजेश ने बताया कि शुरुआत में उन्हें Problem जरूर हुई थी, मगर अब वह फूलों की खेती से हर दिन कमाई कर रहे हैं. जिसके चलते उन्हें लाखों का Profit हो रहा है.
दूसरे किसान भी राजेश से ले रहे प्रेरणा
दूसरे किसान भी राजेश से प्रेरणा लेकर फूलों की खेती की तरह बढ़ रहे है. राजेश कहते है कि अगर हम अपनी परंपरागत खेती छोड़कर अन्य खेती पर ध्यान दे तो इसी खेती से हम काफी लाभ ले सकते हैं. किसान ने अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि 10 साल पहले वह मंडी में गया था. पहले वह गेहूं और धान की खेती ही करते थे. मंडी में उन्हें एक व्यापारी मिला जिसने उसे फूलों के बारे में बताया था. वहीं से प्रेरित होकर राजेश ने भी फूलों की खेती शुरू की.
हर दिन करते हैं कमाई
पिछले 2 साल से वह गुलाब के फूलों के साथ गेंदे के फूलों की खेती कर रहा है. जिससे वह हर दिन कमाई कर रहे हैं. राजेश बताते है कि प्रति एकड़ वह तीन से चार लाख रुपए का मुनाफा कमा रहे है और सभी किसानों से वह अपील करते है कि अपनी परंपरागत खेती छोड़कर अगर-अलग खेती अपनाये. राजेश ने बताया कि अब आसपास के किसान भी सीखने आ रहे हैं, क्योंकि अब वह गुलाब के फूल के लिए कहीं और नहीं बल्कि अपने खेत में ही कली बना तैयार करते है और गेंदे के फूल के लिए भी अपने खेत में कली तैयार करते है.