Sonipat News: सोनीपत के लोगों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रेलवे ने तीन साल बाद घटाया किराया
सोनीपत, Sonipat News :- कोविड काल में Railway की तरफ से किराये में बढ़ोतरी की गई थीं. फिलहाल रेलवे ने बढ़ाया किराया वापस ले लिया है. पैसेंजर ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों से अब पुराने स्लैब का किराया लिया जाएगा. आधी रात के बाद रेलवे के यूटीएस सिस्टम और मोबाइल ऐप पर नया किराया Update कर दिया गया. इसके बाद टिकट लेने वाले यात्रियों को कम किराए का लाभ मिला.
जिले के 50 हज़ार यात्रियों कों मिली राहत
किराया कम होने से सोनीपत जिले के 50 हजार से ज्यादा यात्रियों को खुशखबरी मिली है और प्रतिदिन के अनुसार देखें तो उनकी जेब में आठ लाख रुपये की बचत होगी. साल 2020 में रेलवे ने सभी पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेन बनाकर चलाना शुरू किया था. जिससे किराए में तीन गुना की वृद्धि हो गई थी. किराये का पुराना Slab लागू होने से अब न्यूनतम किराया 10 रूपये हो चुका है.
पानीपत का किराया भी हुआ कम
जिससे सोनीपत से नई दिल्ली तक के सभी स्टेशनों का किराया 30 रूपये से घट कर 10 रूपये, जबकि हजरत निजामुदीन का किराया 35 रुपये घटकर 15 रुपये हो चुका है. इसी प्रकार पानीपत के किराये में भी 50 फीसदी तक की कमी हुई है. जहाँ पहले 30 रुपये किराया भरना पड़ रहा था, अब वहाँ 15 रुपये देने होंगे.
काफ़ी समय से उठायी जा रही थीं मांग
काफी समय से यात्रियों की तरफ से अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का किराया कम करने की मांग उठायी जा रही थीं. इसको लेकर रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों ने बैठक में भी मुद्दा उठाया था. रेलवे सीपीआरओ, दीपक कुमार ने बताया कि पैसेंजर ट्रेनों का घटा हुआ किराया तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. जिन ट्रेनों में स्लीपर और ऐसी कोच नहीं होते ऐसी ट्रेनों का किराया कम हुआ है. पैसेंजर ट्रेन सिर्फ सामान्य कोच के साथ संचालित होती है.